---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: जेपी नड्डा की नई टीम में राजस्थान के इन नेताओं को मिला मौका, जानें चुनाव में क्या रहेगी भूमिका

Rajasthan News In Hindi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार सुबह अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 13 राष्ट्रीय सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राजस्थान के तीन नेताओं को भी स्थान मिला है। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 29, 2023 15:53
Share :
Rajasthan politics, JP Nadda Appoint his new team

Rajasthan News In Hindi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार सुबह अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 13 राष्ट्रीय सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राजस्थान के तीन नेताओं को भी स्थान मिला है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जेपी नड्डा की इस टीम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुनिल बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। अल्का गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। देखा जाए तो इस सूची में तीनों नाम पहले से ही थे। अल्का गुर्जर पहले भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर थीं वहीं वसुंधरा राजे भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पहले से थीं। सुनिल बंसल फिलहाल प. बंगाल, उड़ीसा और तेलगांना के प्रभारी हैं। अब उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।

---विज्ञापन---

सुनिल बंसल को मिला प्रमोशन

राष्ट्रीय महामंत्री सुनिल बंसल पहले यूपी में पार्टी महासचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उनके कार्यकाल में बीजेपी ने उत्तरप्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उनकी सांगठनिक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर प्रमोट किया है। वहीं पिछले दिनों मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुए महाजनसंपर्क अभियान का प्रभारी भी सुनिल बंसल को बनाया गया था।

वरिष्ठ नेताओं को केंद्र में रखना चाहती हैं बीजेपी

वहीं वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बरकरार रख कर पार्टी हाईकमान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि पार्टी अब उन्हें सीएम फेस के तौर पर राजस्थान में प्रोजेक्ट नहीं करेगी। वहीं इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह को भी पार्टी ने उपाध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 3 महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव से पहले बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं की भूमिका लगभग स्पष्ट कर चुकी हैं। और वैसे भी पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लडे़गी।

ये भी देखेंः

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 29, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें