---विज्ञापन---

बीजेपी ने मेरी चोट का मजाक बनाया, सीएम गहलोत बोले- मैं दुल्हा-दुल्हन का नाम पढ़ता इससे पहले राठौड़ साहब भाग गए

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में शनिवार का दिन काफी खुशनुमा रहा। मौका था विधायकों के लिए बने नवनिर्मित आवासों के उद्घाटन समारोह का। विधायकों के आवास के उद्घाटन के मौके पर सीएम गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने सबसे ज्यादा मजे राजेंद्र राठौड़ के लिये। सीएम ने कहा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 13, 2023 10:38
Share :
Rajasthan Politics, CM Ashok Gehlot, Rajendra Rathore

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में शनिवार का दिन काफी खुशनुमा रहा। मौका था विधायकों के लिए बने नवनिर्मित आवासों के उद्घाटन समारोह का। विधायकों के आवास के उद्घाटन के मौके पर सीएम गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने सबसे ज्यादा मजे राजेंद्र राठौड़ के लिये। सीएम ने कहा कि मैं राठौड़ साहब का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यह बड़ी बात है कि राठौड़ साहब कामना करें। यह तो डेमोक्रेसी है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को मेरे घर आकर मेरा हालचाल पूछना चाहिए था कि कहां चोट लग गई? कहां लग गई? अगर आप आते तो आपका राजनीतिक कद बढ़ जाता।

बीजेपी के नेता मेरी चोट का मजाक बना रहे हैं

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी के आला नेताओं ने हालचाल पूछने की जगह मेरी चोट का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि कि मेरे पैर में कील लग गई है सीएम नाटक कर रहे हैं। इस दौरान गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष को पैर दिखाते हुए कहा- मेरे दोनों पैरों के अंगूठों में चोट है। राठौड़ साहब एक पैर का अंगूठा बाहर आ गया है और हेयर लाइन फ्रैक्चर हो गया। दूसरे अंगूठे के तीन टूकड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि आप आश्चर्य कर रहे हो इसमें भी मुझे शक है कि यह सच्चा वाला कर रहे हो या आर्टिफिशियल कर रहे हो। आपके बाॅडी लैंग्वेज को देखकर मुझे लग रहा है कि मुझे लग रहा है कि आप संदेह कर रहे हो।

---विज्ञापन---

दुल्हा-दुल्हन के नाम पढ़ते इससे पहले ही भाग गए

सीएम गहलोत यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि राठौड़ साहब आप मेरे घर पर अपने भतीजे की शादी का कार्ड देने आए। उस वक्त आप नेता प्रतिपक्ष नहीं थे। मैंने कहा कि नाश्ता वगैरह बनवाओ। चाय पीएंगे, गपशप कर लेंगें। यह भाई जो है चुपके से आया और आकर क्या किया? मैं कार्ड पढू़ं, दुल्हा-दुल्हन के नाम पढ़ता इससे पहले ही नमस्कार करके भाग गए। हमारी पार्टी के बाकी नेता शादी में गए लेकिन मैं नहीं गया। जिस तरह से इनवाइट किया मैं समझता हूं यह कोई आमंत्रण हुआ क्या?

यह भी देखेंः

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 13, 2023 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें