Rajasthan Police Officer Demand BJP Ticket: राजस्थान के एक पुलिस अफसर ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट की मांग की है। पुलिस अफसर ने इसके लिए बकायदा बैनर छपवा दिया और खुद को बसेडी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी बता दिया। उधर, मामले की जानकारी के बाद भरतपुर एसपी ने चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले पुलिस अफसर को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल, भरतपुर जिले के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बैनर छपवाते हुए खुद को धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से भाजपा का संभावित उम्मीदवार बताया। बैनर में प्रेम भास्कर ने वर्दी लगी खुद की फोटो लगाई और अपना बायोडाटा भी दिया। बैनर में प्रेम सिंह भास्कर ने लिखा है कि वे समाज सेवा करना चाहते हैं। प्रेम सिंह भास्कर का बैनर सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामले की जानकारी के बाद भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि प्रेम सिंह भास्कर के खिलाफ शिकायत आई है। उन्हें फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, लाइन हाजिर होने के बाद वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे पुलिस में सेवा देते हुए 34 साल हो गए हैं। अब परिवार और समाज के साथ रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहता हूं।
बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर मूल रूप से धौलपुर जिले के मानिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल, वे धौलपुर के जगजीवन नगर में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी प्रेम सिंह भास्कर विवादों में रह चुके हैं। विवादों के कारण वे निलंबित भी हो चुके हैं।