---विज्ञापन---

पुलिसकर्मी की चुनाव लड़ने की हसरत, खुद को बताया भाजपा का उम्मीदवार, बैनर भी छपवाया; लाइन हाजिर

Rajasthan Police Officer Demand BJP Ticket: राजस्थान के एक पुलिस अफसर ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट की मांग की है। पुलिस अफसर ने इसके लिए बकायदा बैनर छपवा दिया और खुद को बसेडी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी बता दिया। उधर, मामले की जानकारी के बाद भरतपुर एसपी ने चुनाव लड़ने की चाहत […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 14, 2023 08:23
Share :
Rajasthan police officer demand bjp ticket

Rajasthan Police Officer Demand BJP Ticket: राजस्थान के एक पुलिस अफसर ने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट की मांग की है। पुलिस अफसर ने इसके लिए बकायदा बैनर छपवा दिया और खुद को बसेडी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी बता दिया। उधर, मामले की जानकारी के बाद भरतपुर एसपी ने चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले पुलिस अफसर को लाइन हाजिर कर दिया।

दरअसल, भरतपुर जिले के वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बैनर छपवाते हुए खुद को धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से भाजपा का संभावित उम्मीदवार बताया। बैनर में प्रेम भास्कर ने वर्दी लगी खुद की फोटो लगाई और अपना बायोडाटा भी दिया। बैनर में प्रेम सिंह भास्कर ने लिखा है कि वे समाज सेवा करना चाहते हैं। प्रेम सिंह भास्कर का बैनर सोशल मीडिया पर वायरल है।

---विज्ञापन---

Rajasthan police officer prem singh bhaskar demand bjp ticket For contesting assembly elections

मामले की जानकारी के बाद भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि प्रेम सिंह भास्कर के खिलाफ शिकायत आई है। उन्हें फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, लाइन हाजिर होने के बाद वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे पुलिस में सेवा देते हुए 34 साल हो गए हैं। अब परिवार और समाज के साथ रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं, इसलिए मैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहता हूं।

---विज्ञापन---

Rajasthan police officer prem singh bhaskar demand bjp ticket For contesting assembly elections

बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर मूल रूप से धौलपुर जिले के मानिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल, वे धौलपुर के जगजीवन नगर में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी प्रेम सिंह भास्कर विवादों में रह चुके हैं। विवादों के कारण वे निलंबित भी हो चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 14, 2023 08:23 AM
संबंधित खबरें