---विज्ञापन---

Rajasthan News: टोंक पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध की रिकॉर्ड कार्रवाई, 1074 अपराधियों को किया गिरफ्तार

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः राज्य सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘सुदर्शन’ के अंतर्गत रविवार को टोंक पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई कर 94 प्रकरण दर्ज कर 1074 बदमाशों की गिरफ्तारी की है। डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन व एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 4, 2024 18:37
Share :
Rajasthan News, Tonk Police Took Acton against miscreants

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः राज्य सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘सुदर्शन’ के अंतर्गत रविवार को टोंक पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई कर 94 प्रकरण दर्ज कर 1074 बदमाशों की गिरफ्तारी की है।

डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन व एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर एवं वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत व्यापक और नियोजित दबिश देकर अजमेर रेंज के चारो जिलों में पुलिस ने 2111 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें टोंक जिला पुलिस की टीम द्वारा रिकॉर्ड 1074 गिरफ्तारियां की गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Rajasthan News: नाकाबंदी के दौरान कार से मिली 21 लाख 48 हजार रुपये की नकदी, 2 हिरासत में

486 ठिकानों पर दी गई दबिश

एडीजी श्री एमएन ने बताया कि ऑपरेशन ‘सुदर्शन’ की क्रियान्वित के लिए रविवार को एसपी टोंक श्री राजर्षि राज के नेतृत्व एवं एएसपी भवानी सिंह और राकेश बैरवा के सुपरविजन में जिले के समस्त सीओ व एसएचओ समेत 407 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की 111 टीमें गठित कर बदमाशों के 486 ठिकानों पर दबिश दी गई।

---विज्ञापन---

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एक्साइज एक्ट में 19 प्रकरण दर्ज कर 17 को, एनडीपीएस एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 को, आर्म्स एक्ट में 6 प्रकरण दर्ज कर 6 को, आरपीजीओ एक्ट में 30 प्रकरण दर्ज कर 61 को, एमएमडीआर एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज कर 9 को, आरएनसी एक्ट में 19 प्रकरण दर्ज कर 19 तथा अन्य 5 प्रकरणों में 5 कुल 94 प्रकरणों में 120 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

और पढ़िए – राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 24 घंटे में 6000 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 4255 बदमाश

अभियान के दौरान 53 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर, 4 वारंटी, 50 सामान्य प्रकरणों में वांछित, 151 सीआरपीसी में 526, 60 पुलिस एक्ट और 510 भादस में 321 कुल 847 बदमाशों को गिरफ्तार-डिटेन किया गया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Tapentadol)

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 04, 2023 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें