---विज्ञापन---

राजस्थान में सियासी घमासान; खड़गे से मिले रंधावा, कल की बैठक में हो सकता है पायलट पर फैसला!

रमन झा (जयपुर): राजस्थान में कांग्रेस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी के मना करने के बाद भी सचिन पायलट ने अनशन किया और बयान भी दिया। इसी बीच सुखविंदर सिंह रंधावा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और इस जिम्मेदारी को कैसे निभाना है ये बड़ी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 14, 2023 12:01
Share :
Rajasthan News, Rajasthan Political News, Sachin pilot, Congress, Rajasthan Hindi News

रमन झा (जयपुर): राजस्थान में कांग्रेस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी के मना करने के बाद भी सचिन पायलट ने अनशन किया और बयान भी दिया। इसी बीच सुखविंदर सिंह रंधावा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और इस जिम्मेदारी को कैसे निभाना है ये बड़ी बात है।

दरअसल, सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कहा कि चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन कोई कारवाई नही हुई। इसको लेकर उन्होंने चिट्ठी भी लिखी है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने सचिन के धरने को पार्टी विरोधी गतिविधि बताकर अनशन रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए और पायलट ने अनशन किया।

---विज्ञापन---

रंधावा ने की मल्लिकार्जुन से मुलाकात

रंधावा ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और पूरे हालात का ब्यौरा दिया। इसके बाद खड़गे ने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे बैठक बुलाई है, जिसमें रंधावा के अलावा सचिन भी शामिल होंगे? ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन रंधावा के तेवर खड़गे से मुलाकात के बाद तल्ख हैं। रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा सचिन ने जो मुद्दा उठाया, वो सही है, लेकिन तरीका गलत है।

खड़गे की बैठक पर है सभी की निगाह

रंधावा ने कहा कि हाल के विधानसभा सत्र में उन्हें इस मुद्दे को उठाना चाहिए, जो उन्होंने नहीं किया। साथ ही अब तक कार्रवाई नहीं की, लेकिन ‘अब करूंगा की’ बात कहकर उन्होंने बम फोड़ दिया है। अब सभी की नजर कल होने वाली बैठक पर टिकी है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे पर सारा दारोमदार है। वे गहलोत और सचिन के बीच की लड़ाई को कैसे सुलझाते हैं, ये अपने आप में बड़ी बात है।

---विज्ञापन---

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2023 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें