Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने शनिवार को अलवर जिले की ग्राम पंचायत हाजीपुर में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के विकास में कोई कमी नही रखी है।
उन्होंने कहा कि बानसूर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हाजीपुर गांव की स्कूल में बच्चों के लिए कमरे बनने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी।
हाजीपुर में कई सड़कों का किया उद्घाटन
उन्होंने बताया कि हाजीपुर से धामला का बास तक 3 करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण सड़क की स्वीकृति जारी कर दी गई है। जल्द ही सड़क का टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान मंत्री रावत ने ग्राम पंचायत हाजीपुर में कई सड़कों का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य किए जा चुके हैं।
महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण
इसके पश्चात मंत्री रावत ने हाजीपुर में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने हेतु इन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन कैम्पों का लाभ उठावे। इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।