---विज्ञापन---

Rajasthan News: असम में 105 करोड़ के घोटाले में फरार IAS अधिकारी अजमेर से गिरफ्तार; दामाद और नौकरानी भी पकड़े

Rajasthan News: असम की फरार IAS अधिकारी सेवाली देवी शर्मा को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर 105 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसी को लेकर असम विजिलेंस टीम ने अजमेर में दबिश देकर IAS समेत चार लोगों को गिरफ्तार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 8, 2023 17:02
Share :
Rajasthan News, IAS Afficer, Assam News, Ajmer News

Rajasthan News: असम की फरार IAS अधिकारी सेवाली देवी शर्मा को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर 105 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसी को लेकर असम विजिलेंस टीम ने अजमेर में दबिश देकर IAS समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

अजमेर पहुंची असम विजिलेंस टीम

जानकारी के मुताबिक रविवार को असमय विजिलेंस की एक स्पेशल टीम राजस्थान के अजमेर पहुंची। यहां उन्होंने जिला पुलिस को मामले की जानकारी दी और फरार आरोपियों के यहां छिपे होने की बात कही। इसके बाद असम विजिलेंस टीम ने अजमेर पुलिस के साथ मिलकर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉल लेन से आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा, उनके दामाद अजील पाल सिंह और राहुल आमीन समेत नौकरानी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अजील पाल सिंह और राहुल आमीन ठेकेदार हैं।

---विज्ञापन---

केस दर्ज होने के बाद काट रहे थे फरारी

असम विजिलेंस टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया ने बताया कि स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग विभाग में रहते हुए आईएएस अधिकारी सेवाली ने कथित तौर पर 105 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरारी काट रहे थे। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान के अजमेर में छिपे हुए हैं।

2017 से 20 के बीच इस विभाग में थी तैनाती

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेवाली देवी शर्मा वर्ष 2017 से 2020 के दौरान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग विभाग में तैनात थीं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपनी मर्जी से पांच बैंक खाते खुलवाए और उनमें बिना सरकार की मर्जी से रकम ट्रांसफर की। इस कथित घोटाले में उनका दामाद भी शामिल है। असम में इस मामले की जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 08, 2023 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें