Rajasthan News: कोटा के महावीर नगर में एक और कोचिंग स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र परितोष पश्चिम बंगाल के कुरोलिया का रहने वाला था। मृतक छात्र किराए के कमरे में रहता था। बुधवार सुबह वह अपने कमरे अचेत मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हाॅस्पिटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
किराये के कमरे में रहता था मृतक छात्र
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी बंगाल के कुरोलिया का रहने वाला 18 वर्षीय परितोष अपने हाॅस्टल के कमरे में अचेत मिला। मृतक छात्र कोटा के महावीर नगर द्वितीय इलाके में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था। मृतक के मकान मालिक के अनुसार परितोष पिछले 3-4 महीने पहले ही उनके यहां रहने आया था।
सुबह कोचिंग जाने के लिए तैयार हो रहा था। इस दौरान वह बाथरूम में अचानक अचेत होकर गिर गया। अचेत होने की सूचना उसके रूम पार्टनर ने दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए हाॅस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है।