Rajasthan News: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार करते हुए कुल 440 बैड्स की वृद्धि तथा 350 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इन जिलों में बढ़ेंगे बैड्स
सीएम गहलोत के इस निर्णय से राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी नागौर में 150, सैटेलाइट मोतीडूंगरी जयपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेडवा बाड़मेर में 45, भीनमाल जालौर में 25 तथा हिण्डौली बूंदी, कोटकासिम, अलवर, टपकूडा अलवर, बड़ाउ झुंझुनूं, गुढाचन्द्रजी करौली व रामगढ सीकर में प्रत्येक में 20-20 अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध हो सकेंगे।
अतिरिक्त बैड्स की व्यवस्था से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023.24 के बजट में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की गई थी।
सीएम ने जारी की 69 करोड़ की स्वीकृति
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों का वातावरण बनाने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित करने के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
अब संभाग स्तर पर खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधाएं
प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित किये जाएंगे। जिसके लिए 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
सीएम गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ियों को खेल के लिए उपयुक्त वातारण मिल सकेगा तथा संभाग स्तर पर आवासीय स्पोर्टस स्कूल होने से खिलाड़ियों को नजदीक ही खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रत्येक संभाग में स्पोर्टस स्कूल खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के जयपुर एवं जोधपुर संभाग में आवासीय खेल स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है।