---विज्ञापन---

Rajasthan News: चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने सरकार को भेजा इस्तीफा, 8 भर्ती परीक्षाओं पर मंडराए संकट के बादल

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने 23 जुलाई को अपना इस्तीफा सरकार को भेजा है। हालांकि सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। माना जा रहा है कि हरिप्रसाद इस्तीफा देने के बाद फुलेरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 27, 2023 11:24
Share :
Rajasthan News, Hari prasad Sharma gave resign from president post

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने 23 जुलाई को अपना इस्तीफा सरकार को भेजा है। हालांकि सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। माना जा रहा है कि हरिप्रसाद इस्तीफा देने के बाद फुलेरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में अगर वे अपने पद पर बने भी रहते हैं तो केवल 3 भर्ती परीक्षाएं ही पूरी कर पाऊंगा।

चुनावी रण में उतर सकते हैं शर्मा

बता दें कि चुनाव से पहले आयोग को 8 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाना प्रस्तावित हैं। लेकिन शर्मा के पद छोड़ने ये भर्ती परीक्षाएं अटक सकती है। वहीं शर्मा ने तर्क देते हुए बताया कि नया बोर्ड अध्यक्ष 8 भर्ती परीक्षाएं तय समय पर पूरी करवा सके इसलिए वे पद छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान के लाखों युवक, जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा।

---विज्ञापन---

शर्मा ने कहा कि मैंने बोर्ड अध्यक्ष रहते पहले के मुकाबले 8 गुना तेजी से काम किया। अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने 100 परीक्षाएं आयोजित करवाईं। इसमें अधिकतर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल चुकी हैं। कुछ भर्तियां प्रोसेस में हैं वे भी जल्द पूरी हो जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा यह मेरे लिए और आयोग के लिए गर्व की बात है।

किसी ब्यूरोक्रेट को दिया जा सकता है पद

बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज चुके हैं। हालांकि यह अभी तक सरकार ने स्वीकार नहीं किया। इस्तीफे को नहीं स्वीकार करने की वजह 8 भर्ती परीक्षाएं हैं। जिनका आयोजन चुनाव से पहले होना है। अगर शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर भी लिया जाता है तो सरकार किसी ब्यूरोक्रेट को इस पद पर नियुक्त करेगी। ताकि नया अध्यक्ष बिना किसी विलंब के भर्ती का आयेाजन करवा सकें।

---विज्ञापन---

ये भी देखेंः

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 27, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें