Rajasthan News: अजमेर स्थित राजस्थान केंद्रीय विवि की छात्रा ने बुधवार रात को हाॅस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के साथ विवि के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक छात्रा फुन्स्टाॅग डोल्मा (28) विवि से सोशलवर्क में पीएचडी कर रही थी। जानकारी के बाद विवि प्रशासन ने छात्रा को फंदे से उतारकर विवि की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा कैंपस के ही हाॅस्टल बी-1 में रहती थी। अन्य छात्रों के साथ उसने भी रात में खाना खाया था। इसके बाद अपने हाॅस्टल रूम में चली गई। साथ की छात्राओं ने जब उसे फंदे से लटकता हुआ देखा तो इसकी सूचना वार्डन को दी। इसके बाद विवि के कर्मचारियों ने उसे फंदे से उतारकर विवि की डिस्पेंसरी लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किशनगढ़ के सरकारी हाॅस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ छात्र
इधर सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद गुस्साएं स्टूडेंट रात में धरने पर बैठ गए और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। बांदरसिंदरी थाना प्रभारी ने बताया कि हाॅस्पिटल की ओर से सूचना मिली है। पुलिस रात को अस्पताल पहुंची। बाॅडी को मोर्चरी में रखवाकर मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अब तक किसी की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।
ये भी देखेंः
अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट।