Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रामनवमी के जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से झुलस गए। घटना सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव में हुई। हादसा उस समय हुआ जब अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे।
जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे की है। अखाड़े में शमिल युवक जुलूस के दौरान करतब दिखा रहे थे उसी दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया। चक्र उतारते समय 7 युवक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़े। जिन्हें इलाज के लिए सुल्तानपुर हाॅस्पिटल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने बड़ोद निवासी महेंद्र यादव, अभिषेक नागर, ललित प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।
3 घायल कोटा रेफर
हादसे में झुलसे हिमांशु, राधेश्याम और अमित को कोटा रेफर किया गया है। एक का सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मकानों के 4 से 5 फीट ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसके तार झूल रहे हैं। जिसके कारण यह हादसा हो गया।