---विज्ञापन---

जोधपुर की SDM की गलत ऑपरेशन से मौत! परिजन बोले-बेहोशी की दवा ज्यादा देने से गई जान

राजस्थान के जोधपुर में नगर निगम उपायुक्त के पद पर तैनात प्रियंका बिश्नोई का बुधवार रात अहमदाबाद में निधन हो गया। उनका जोधपुर के एक निजी हाॅस्प्टिल में ऑपरेशन कराया गया था, लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 19, 2024 10:16
Share :
Jodhpur SDM Priyanka Vishnoi Passed Away
SDM Priyanka Vishnoi

Jodhpur SDM Priyanka Vishnoi Passed Away: राजस्थान के जोधपुर में एसडीएम रह चुकी आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की बुधवार देर रात अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका करीब 20 दिन पहले जोधपुर के वसुंधरा हाॅस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अहमदाबाद के सिम्स ले जाया गया था। प्रियंका बिश्नोई 2016 बैच की आरएएस अफसर थीं। उनका तबादला कुछ दिन पहले ही नगर निगम जोधपुर में उपायुक्त  के पद पर हुआ था। प्रियंका का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर फलोदी के सुरपुरा में होगा।

जानकारी के अनुसार आरएएस अफसर प्रियंका बिश्नोई को पेट दर्द की शिकायत थी। जांच कराने पर उन्हें डाॅक्टरों ने बच्चेदानी में गांठ की समस्या बताई थी। इसके अलावा डाॅक्टरों ने इलाज के लिए ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी। इसी के चलते जोधपुर के वसुंधरा हाॅस्पिटल में उनका ऑपरेशन करवाया गया था। बिश्नोई के परिवार वालों ने वसुंधरा हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

---विज्ञापन---

कलेक्टर ने 3 तीन में मांगी जांच रिपोर्ट

मामले में प्रियंका के ससुर सेईराम बिश्नोई ने पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। आरोप है कि उन्हें बेहोशी की दवा ज्यादा दे दी गई। इसलिए हालत बिगड़ गई। मामले में जोधपुर जिला कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल को कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए थे। वहीं 3 दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा था। मामले में कमेटी आज जांच शुरू करने वाली थी। रिपोर्ट में अगर इलाज के दौरान लापरवाही साबित होती है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़-बारिश से कैसे हैं हालात

---विज्ञापन---

जानें क्या बोले हाॅस्पिटल के डाॅक्टर

वहीं वसुंधरा हाॅस्पिटल के डाॅ. संजय मकवाना ने कहा कि सर्जिकल कोई काॅम्पिलकेशन नहीं था। उनके ब्रेन में जन्म से एक एवी मालफाॅर्मेशन था। वह यंग एज में कभी भी लीक कर सकता है। दुर्भाग्यवश हमारे पास ऑपरेशन की 24 घंटे की रिकवरी के बाद लीक हुआ। उस दिन स्ट्रेस की वजह से उनमें लक्षण आने शुरू हो गए थे। सीटी स्कैन में भी यही बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ेंः Lebanon Walkie Talkie Blast: पेजर अटैक के बाद वॉकी टॉकी ब्लास्ट! मोबाइल और लैपटॉप में क्या हैकिंग से ऐसा करना संभव?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 19, 2024 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें