Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको लेकर कांग्रेस-बीजेपी अपने संगठन को दुरूस्त करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने संभाग प्रभारियों की घोषणा की। पार्टी ने प्रत्येक संभाग पर एक प्रभारी के साथ-साथ दो सह प्रभारी भी बनाए हैं। जयपुर संभाग का जिम्मा भजन लाल शर्मा और सह प्रभारी के रूप में ओमप्रकाश भड़ाना और सत्यनारायण चौधरी को नियुक्त किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों और सह प्रभारियों को बधाई दी हैं।
प्रदेश के नवनियुक्त संभाग प्रभारी एवं सह-प्रभारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/Npte61UYif
---विज्ञापन---— C. P. Joshi (Modi Ka Parivar) (@cpjoshiBJP) July 21, 2023
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
इसके साथ ही अजमेर संभाग की जिम्मेदारी राजसमंद सांसद दीया कुमारी को मिली है। पार्टी ने अजमेर में सह प्रभारी के रूप में विजेंद्र पूनियां और अतर सिंह भड़ाना को दी है। इसके अलावा जोधपुर में जगवीर छाबा को प्रभारी और प्रमोद सामर और प्रियंका मेघवाल को सह प्रभारी, बीकानेर में सीआर चौधरी को प्रभारी और श्रवण सिंह बगड़ी और जोगेंद्र राजपुरोहित को सह प्रभारी, भतरपुर में हेमराज मीणा को प्रभारी और सोमकांत शर्मा को सह प्रभारी, उदयपुर में दामोदर अग्रवाल को प्रभारी, सांवलराम देवासी और मिथलेश गौतम को सह प्रभारी व कोटा में मुकेश दाधीच को प्रभारी और धर्मेंद्र गहलोत को सह प्रभारी बनाया गया है।