Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की विजय संकल्प बैठक रणथंभौर में आयोजित की जा रही है। चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी के आला नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस सबके बीच एक सवाल राजस्थान की राजनीतिक फिजाओं में तैर रहा है। वो सवाल है इस बार सीएम फेस कौन होगा?
विजय संकल्प बैठक में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी उदयपुर में अमित शाह की रैली और बीकानेर में पीएम मोदी की रैली से पहले कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। वहीं वसुंधरा गुट अभी भी आलाकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। इसलिए फिलहाल पूर्व सीएम पूरे राज्य में दौरे नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही पूर्व सीएम पूरे प्रदेश में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगी।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव राजस्थान में पहले से कोई चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। कैलाश चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इस बैठक के माध्यम से भाजपा आगामी चुनावों में जीत के लिए मंथन करेगी। उन्होंने कहा कि चेहरे पर ही बीजेपी की संपूर्ण सियासत होगी।