Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर जल्द ही बीजेपी राजस्थान की कमजोर सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,इससे कमजोर सीट पर उम्मीदवारों को तैयारी का अधिक मौका मिलेगा और सीटों को जीतने में सफलता मिल सकती है।
राजस्थान को लेकर बीजेपी सीईसी की बैठक जल्द
पार्टी के सूत्रों को मुताबिक राजस्थान को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगस्त के आखिरी दिनों या सितंबर के पहले हफ्ते में होगा। इस बैठक में राजस्थान के कमजोर सीटों पर खड़े किए जाने वाले उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और फिर उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द ही कर दिया जायेगा। अभी जो सीईसी की बैठक होगी,उसमे चुनावी रणनीति के साथ- साथ राजस्थान के “सी” और “डी” कैटेगरी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।
राजस्थान में बीजेपी की कितनी कमजोर सीटें
राजस्थान प्रदेश में बीजेपी ने चार कैटेगरी में सीटों का बटवारा किया है। जिसमे सी और डी श्रेणी में लगभग 48 सीटें है। इसमें “सी” कैटेगरी में 29 सीटें और “डी” कैटेगरी की 19 सीटें हैं। डी कैटेगरी की राजस्थान की 19 सीटों पर बीजेपी ने अभी तक जीत हासिल नहीं की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के “सी” और “डी” कैटेगरी की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।
दूसरे राज्यों से प्रदेश में भेजे गए विधायक सौंपेंगे रिपोर्ट
दूसरे राज्यों से राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे बीजेपी विधायको के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सीईसी की बैठक होगी। बीजेपी ने दूसरे प्रदेशों के दो सौ विधायकों को सीट-टू-सीट और मैन-टू-मैन मार्किंग करने का काम सौंपा था। हर एक प्रवासी विधायक को एक सीट की जिम्मेदारी मिली थी। इस सीट पर यह विधायक 7 दिन कैंप करके फीडबैक तैयार करके 27 अगस्त को अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।
पिछली बार क्या थी राजस्थान में राजनीतिक दलों की स्थति
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी मात दी थी। उस चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी को 73 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा बीएसपी को 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) को 2, भारतीय ट्रायबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और निर्दलीयों को 13 सीटों पर जीत मिली है।
नई दिल्ली से कुमार गौरव की रिपोर्ट।