---विज्ञापन---

Rajasthan: पदभार ग्रहण करने के बाद हिरासत में लिए गए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चेची, जानें क्या है वजह

Rajasthan News: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए। बीजेपी कार्यकर्ता भीलवाड़ा के कोटड़ी में हुए रेप कांड के बाद सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 5, 2023 15:25
Share :
Rajasthan News, BJYM Protest In Jaipur

Rajasthan News: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए। बीजेपी कार्यकर्ता भीलवाड़ा के कोटड़ी में हुए रेप कांड के बाद सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को पहले हिरासत में लेकर सोडाला थाने लाया गया। लेकिन कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस उन्हें विद्याधर नगर थाने ले गई।

---विज्ञापन---

चेची ने आज ही संभाला था पदभार

वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेना युवाओं की आवाज दबाने का कुत्सित प्रयास हैं। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले। वह युवाओं की आवाज को दबा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज नहीं सहेगा राजस्थान।

बता दें कि राजस्थान बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित कुमार चेची ने आज जयपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

राठौड़ बोले- लाठीचार्ज कुकृत्य अत्यंत निदंनीय हैं

युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया। अपराधी अपराध करके खुले में घूम रहे हैं और युवाओं पर इतना भयानक लाठीचार्ज। यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय हैं। गृहष्लूट सरकार युवाओं की आवाज़ दबाने में कभी सफल नहीं हो सकती हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज नहीं सहेगा राजस्थान।सरकार युवाओं की आवाज़ दबाने में कभी सफल नहीं हो सकती हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज नहीं सहेगा राजस्थान।

ये भी देखेंः

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 05, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें