---विज्ञापन---

IAS Teena Dabi की बहन समेत 189 अफसर ट्रांसफर, राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Rajasthan Big Administrative Reshuffle: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, इस ट्रांसफर लिस्ट में 53 IAS, 24 IPS और 113 RAS के नाम शामिल हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 1, 2025 14:05
Share :
Rajasthan Big Administrative Reshuffle

Rajasthan Big Administrative Reshuffle: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर से बड़े लेवल पर प्रशासनिक बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने कई IAS, IPS और RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। राज्य सरकार की तरफ से ट्रांसफर लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में फेमस IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी का तबादला भी शामिल है। इस ट्रांसफर लिस्ट में 53 IAS, 24 IPS और 113 RAS के नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

3 जिलों के कलेक्टरों का ट्रांसफर

मालूम हो कि रिया डाबी उदयपुर के गिर्वा में एसडीएम की पोस्ट पर थीं। अब उन्हें उदयपुर माडा का CEO नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, उदयपुर के डीएम अरविंद पोसवाल को सीएमओ में ट्रांसफर कर दिया गया है। अरविंद पोसवाल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। तबादले वाली इस लिस्ट में भीलवाड़ा, उदयपुर और सलूंबर के जिला कलेक्टर का नाम भी शामिल है। वहीं, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर और कोटा में नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। जयपुर के संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी 2005 बैच की आईएएस पूनम को दी गई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भजनलाल सरकार कर रही है विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी; जानें क्यों कांग्रेस ने कसा तंज

नए अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, जयपुर समेत कोटा, बीकानेर और उदयपुर की जिम्मेदारी भी नए अधिकारियों को दी गई है। 2004 बैच के आईएएस रवि कुमार सुरपुर को बीकानेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत को कोटा का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, 2010 बैच की प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर की संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस नमित मेहता को उदयपुर का डीएम नियुक्त किया गया। जसमीत सिंह संधू को भीलवाड़ा का नया डीएम बनाया गया और अवधेश मीणा को सलूंबर का कलेक्टर लगाया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 01, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें