Rajasthan Assembly Ruckus : राजस्थान विधानसभा में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। अमूमन हर सरकार की कोशिश होती है कि प्रश्नकाल के दौरान मंत्री विधायकों के सवाल का सही जवाब दें। हालांकि, कई बार मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विधायक नाखुशी भी जताते हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष हस्तक्षेप करके सरकार से संतोषजनक जवाब की मांग करते हैं, लेकिन राजस्थान विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक शैलेश सिंह द्वारा जल संसाधन विभाग के मंत्री से पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं आया तो विधायक ने कहा कि किस अधिकारी से शिकायत की जानी चाहिए, मंत्री महोदय यह भी विधायकों को बता दें, क्योंकि कहीं से भी अधिकारियों के सही जवाब नहीं आते हैं।
इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बाबू से लेकर एक्सईएन तक के नाम गिनाते हुए कहा कि इन सबके पास जाइए, शिकायत करिए। अगर ये नहीं सुनते हैं तो मेरे फोन पर व्हाट्सएप कीजिए। मैं कार्रवाई करूंगा। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल उठाया और सरकार की खींचाई की। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सदन में हंगामा किया। हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस विधायकों पर आरोप लगाया कि वह बार-बार बेवजह की बातों को लेकर शोर मचा देते हैं। यह उनकी परंपरा बन गई है। संसदीय कार्य मंत्री से नाराज नेता प्रतिपक्ष ने अपने साथी विधायकों के साथ उठते हुए प्रश्नकाल का बॉयकॉट किया।
यह भी पढ़ें : ‘मैंने बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तानी-पाकिस्तानी बोला’, कांग्रेस MLA की आपत्ति पर BJP विधायक गोपाल शर्मा ने दी सफाई
कांग्रेस विधायक के सवाल का मंत्री ने दिया जवाब
इस बीच कांग्रेस विधायक हाकम अली ने सदन में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत पाइपलाइन डालने से क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर प्रश्न किया। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि JJM का काम चल रहा है। जहां तक पानी नहीं पहुंचा, वहां तीन महीने में पाइपलाइन कनेक्शन हो जाएगा। इस पर हाकम अली ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश सड़कें टूट गई हैं? किसको कहें कि क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करें, कोई सुनने वाला नहीं है?
मंत्री ने बताया- कहां करें शिकायत
इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.3 किलोमीटर में JJM की पाइपलाइन डाली गई है। 55 किलोमीटर की सड़कें बना दी गई हैं, बाकी जो बची हैं, वहां भी काम चल रहा है। आप XEN ऑफिस में अपनी शिकायत दे सकते हैं। सीकर में इंजीनियर के पास दे सकते हैं या फिर मेरे व्हाट्सएप या फोन पर आप मुझे बता सकते हैं। हम इसको दुरुस्त कराएंगे। अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा।
यह भी पढ़ें : ‘पुलिसवालों को नहीं दे सकते वीकली ऑफ’, राजस्थान के BJP मंत्री का बड़ा बयान