---विज्ञापन---

समर्थकों के टिकट कटने से ‘कोप भवन’ में वसुंधरा राजे, घर पर समर्थकों से मिल रहीं पर पार्टी के लिए प्रचार नहीं

Rajasthan Assembly Election 2023 Vasundhara Raje Latest Update: राजस्थान में वसुंधरा राजे की नाराजगी अभी भी बरकरार है और इसी ने भाजपा आलाकमान की चिंता को बढ़ा दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 29, 2023 13:01
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 Vasundhara Raje Latest Update
Rajasthan Assembly Election 2023 Vasundhara Raje Latest Update (Pic Credit- Google)

Rajasthan Assembly Election 2023 Vasundhara Raje Latest Update: राजस्थान में वसुंधरा राजे की नाराजगी अभी भी बरकरार है और इसी ने भाजपा आलाकमान की चिंता को बढ़ा दिया है। जबकि राजे समर्थक पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो भाजपा की तीसरी सूची जारी होने पर यह बवाल थम सकता है। भाजपा ने अब तक जारी की 2 सूचियों में 124 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पहली सूची में भाजपा ने राजे समर्थकों को दरकिनार कर दिया था लेकिन दूसरी सूची में भाजपा ने 84 में 27 टिकट राजे समर्थकों को दिए थे।

समर्थक टिकट कटने का कर रहे विरोध

इन सब के बीच राजे फिलहाल झालावाड़ में ही है। वह खुलकर पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही है और अपने आवास पर ही समर्थकों से मिल रही है। जयपुर में अशोक लाहोटी और राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कटने से उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं। पार्टी ने लाहोटी का सांगानेर से तो शेखावत का झोटवाड़ा से टिकट काट कर भजनलाल शर्मा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। वहीं पिछला चुनाव हार चुके वसुंधरा के 2 सिपहसालार अशोक परनामी और पूर्व मंत्री युनूस खान पर भी सभी की निगाहें है। ऐसी चर्चा है वसुंधरा ने दोनों के टिकट के लिए पैरवी की है। परनामी जयपुर के आदर्श नगर से दावेदारी ठोक रहे हैं तो युनूस खान नागौर के डीडवाना से उम्मीदवारी कर रहे हैं।

सीएम फेस को लेकर अड़ी वसुंधरा

सीएम फेस को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं है। एक तरफ पार्टी यह चाहती है कि वसुंधरा पूरी ताकत से चुनाव में जुट जाएं तो वहीं दूसरी ओर वसुंधरा चाहती है कि पार्टी उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित करें। पार्टी आलाकमान चाहता था कि वसुंधरा केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो जाएं लेकिन वसुंधरा ने इससे साफ इंकार कर दिया। दरअसल पार्टी राजस्थान में वसुंधरा के बड़े कद का फायदा तो उठाना चाहती है लेकिन बदले में उन्हें सीएम उम्मीदवार नहीं बना रही है और यही बात वसुंधरा को नागवार गुजर रही है।

First published on: Oct 29, 2023 11:00 AM
संबंधित खबरें