Rajasthan Assembly Election 2023 ED Summoned Cm Gehlot Son Vaibhav: पेपरलीक मामले में ईडी लगातार राजस्थान में कार्रवाई कर रही है। आज सुबह ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी। फिलहाल ईडी की टीम डोटासरा के घर में ही मौजूद हैं और उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच ईडी से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेजकर हाजिर होने के लिए कहा है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना
वहीं डोटसरा के घर रेड और स्वयं के बेटे को समन मिलने के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता हूं राजस्थान के अंदर ईडी रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा ही गांरटियों को लाभ मिल सके।
उधर छापों के बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सत्यमेव जयते। वहीं ईडी के छापे को लेकर सीएम गहलोत आज दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस बुलाई है।
दिनांक 25/10/23
---विज्ञापन---राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
– मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
विधायक हुड़ला से भी पूछताछ जारी
महुवा से निर्दलीय विधायक और इस बार के कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीमें दौसा, जयपुर समेत कई जगहों पर पहुंची। हुड़ला के आवास के अंदर ही बने ऑफिस में ईडी ने दस्तावेज खंगाले। वहीं भरतपुर के मिस्त्री बाजार में स्थित हुड़ला की होटल में भी ईडी की टीम पहुंची। ईडी की टीम जब पहुंची तो विधायक होटल में ही थे। फिलहाल ईडी की होटल में ही हुड़ला से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि विधायक के भाई हरिओम मीणा का नाम भी पेपर लीक मामले में सामने आया था। परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में पुलिस ने उन्हें 1 साल पहले अरेस्ट किया था। वे फिलहाल जमानत पर है। इसके अलावा ईडी ने उनके भाई के सहयोगियों पर रेड की थी।