---विज्ञापन---

डोटासरा के बाद ईडी के रडार पर गहलोत के बेटे वैभव, जांच एजेंसी ने हाजिर होने का भेजा समन

Rajasthan Assembly Election 2023 ED Summoned Cm Gehlot Son Vaibhav: पेपरलीक मामले में ईडी लगातार राजस्थान में कार्रवाई कर रही है। आज सुबह ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 26, 2023 12:15
Share :
ED Summoned Cm Gehlot Son Vaibhav
ED Summoned Cm Gehlot Son Vaibhav

Rajasthan Assembly Election 2023 ED Summoned Cm Gehlot Son Vaibhav: पेपरलीक मामले में ईडी लगातार राजस्थान में कार्रवाई कर रही है। आज सुबह ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी। फिलहाल ईडी की टीम डोटासरा के घर में ही मौजूद हैं और उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच ईडी से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेजकर हाजिर होने के लिए कहा है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना

वहीं डोटसरा के घर रेड और स्वयं के बेटे को समन मिलने के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता हूं राजस्थान के अंदर ईडी रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा ही गांरटियों को लाभ मिल सके।

उधर छापों के बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सत्यमेव जयते। वहीं ईडी के छापे को लेकर सीएम गहलोत आज दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस बुलाई है।

विधायक हुड़ला से भी पूछताछ जारी

महुवा से निर्दलीय विधायक और इस बार के कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीमें दौसा, जयपुर समेत कई जगहों पर पहुंची। हुड़ला के आवास के अंदर ही बने ऑफिस में ईडी ने दस्तावेज खंगाले। वहीं भरतपुर के मिस्त्री बाजार में स्थित हुड़ला की होटल में भी ईडी की टीम पहुंची। ईडी की टीम जब पहुंची तो विधायक होटल में ही थे। फिलहाल ईडी की होटल में ही हुड़ला से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि विधायक के भाई हरिओम मीणा का नाम भी पेपर लीक मामले में सामने आया था। परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में पुलिस ने उन्हें 1 साल पहले अरेस्ट किया था। वे फिलहाल जमानत पर है। इसके अलावा ईडी ने उनके भाई के सहयोगियों पर रेड की थी।

First published on: Oct 26, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें