Rahul Gandhi Target on BJP Govt: राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आदिवासी और दलितों के दर्द बारे में बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर बात करते हुए कहा कि आदिवासियों-दलितों का दर्द दूर करने के लिए जाति जनगणना बहुत जरूरी है। यहां राहुल गांधी ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला भी बोला।
भारत माता के पहले मालिक आदिवासी
राहुल गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी बताती है ताकि उन्हें उनका हक न पड़े। राहुल गांधी ने कहा कि जंगल, जल और जमीन पर सबसे पहला हक आदिवासियों का हक हैं। आदिवासी वो लोग हैं जो इस भारत माता के पहले मालिक थे। वनवासी का मतलब वो लोग जो जंगल में रहते हैं, वनवासी का कोई अधिकार नहीं होता हैं। वनवासी लोग तो जानवर की तरह होते हैं क्योंकि इनका किसी पर कोई अधिकारी नहीं होता है।
"हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, वहां पे पनौती ने वर्ल्ड हरवा दिया"
◆ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया कटाक्ष @RahulGandhi #Congress | #Panauti pic.twitter.com/4wlyHqCsnF
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) November 21, 2023
पेसाबकांड पर बोले राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के पेसाबकांड को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता को कभी आपने किसी जानवर पर पेशाब करते देखा है, किसी कुत्ते पर नहीं देखा होगा, लेकिन आपने मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायक को एक आदिवासी पर पेशाब करते देखा होगा। ये इनकी सोच है।
जाति जनगणना देश का एक्स-रे
जाति जनगणना पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि पहले मोदी जी हर भाषण में 10-15 बार कहते थे ‘मैं ओबीसी हूं’। जिस दिन मैंने जातिगत जनगणना की बात की तब से मोदी कहते हैं कि हिन्दुस्तान में एक ही जाति है गरीब। वो ओबीसी भूल गए। चुनाव लड़ना है तो मैं ओबीसी, वरना एक ही जाति गरीब है। देश में ओबीसी लोगों की कितनी संख्या है इसका पता लगाने के लिए हम जातीय जनगणना की बात करते हैं। जातीय जनगणना देश का एक्सरे हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी; किसानों को MSP कानून, महिलाओं को 400 में सिलेंडर
बेरोजगारी और मंहगाई
बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई की वजह से भाजपा के लिए लोगों के मन में नफरत फैल रही हैं। भाजपा का सिस्टम आपका ध्यान बेरोजगारी और मंहगाई से हटाने के लिए नफरत की और ले जाता हैं। बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि देश की गरीब, आदिवासी और मजदूर वर्ग के लोगों को धन नहीं मिल जाए।