Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में जहां एक तरफ कांग्रेस अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने अभी-अभी अपना ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान समाप्त किया है। इसी के साथ पार्टी अब अगले चरण में प्रदेश के तीन अलग-अलग क्षेत्राें से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पार्टी महासचिव बीएल संतोष कई बार राज्य का दौरा कर मीटिंग कर चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो इस बार प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान पीएम मोदी ने संभाल ली है। इसके लिए पीएम मोदी ने तीन मंत्रियों की इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चैधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के साथ समन्वय कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
राजस्थान के मोर्चे पर पीएम स्वयं तैनात
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा हाईकमान के राजस्थान में दौरे बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में मोर्चा संभाल रखा हैं तो वहीं दूसरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के लगातार दौरे कर रहे हैं। मतलब रणनीति साफ है पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस सेमीफाइनल की तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
राजस्थान में पीएम मोदी की सक्रियता भी यह दिखा रही है कि राजस्थान में पार्टी किसी भी कीमत पर अपना परचम लहराना चाहती है। इसलिए इस बार पार्टी ने चुनाव में अपना सीएम फेस भी घोषित नहीं किया है। ताकि अगर चुनाव के दौरान कोई कमी रह जाती है तो उसकी भरपाई पीएम करेंगे।
हर महीने 3 रैलियां कराने पर फोकस
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 7 माह में राजस्थान में 7 सभाएं कर चुके है। यानि औसतन महीने में 1 बार वो राजस्थान आए हैं। पहली बार 28 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए। दूसरी बार 12 फरवरी को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए। तीसरी बार 10 मई को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड़ में सभाओं को संबोधित किया।
चौथी बार 31 मई को मोदी ने अजमेर में अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। पांचवी बार मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण किया था। वहीं छठीं बार सीकर में 27 जुलाई को पीएम मोदी की जनसभा आयोजित हुई थी। इस बार पीएम मोदी 7वीं बार 16 अगस्त को तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल आएंगे। पीएमओ ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी भी दिखा दी है।
लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रमों पर फोकस
इसके अलावा प्रदेश नेतृत्व चुनाव से पहले राजस्थान के प्रत्येक जिले में पीएम मोदी की एक रैली करवाना चाहता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो इसका पूरा कार्यक्रम तैयार कर पीएमओ को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि अगर इस कार्यक्रम को पीएमओ से हरी झंडी मिल जाती है तो फिर 1 महीने में 3 रैलियां करवाई जा सकती है। मोदी की खरनाल रैली के बाद इसी माह जोधपुर और करौली में भी सभाएं कराई जा सकती हैं। जोधपुर में एम्स से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी से करवाने की बात चल रही हैं।
वहीं 6 अगस्त को पीएम मोदी वीसी के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 500 नए रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। इसमें राजस्थान के भी 82 स्टेशन शामिल हैं। ऐसे में प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर मौजूद जनसमूह को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
8 अगस्त को राजस्थान के सांसदों से मिलेंगे पीएम
इसके अलावा पीएम मोदी इन दिनों से रोज एनडीए के सांसदों से मिल रहे हैं। उनकी यह योजना लोकसभा चुनाव में सांसदों को दिए गए कार्यों को लेकर हैं। पीएम मोदी इसी क्रम में राजस्थान के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। राजस्थान से लोकसभा में 24 और राज्यसभा से 4 सांसद है। इन सभी सांसदों से पीएम मोदी 8 अगस्त को मीटिंग करेंगे। इसमें प्रत्येक सांसद केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक पीएम को सौपेंगे।
ये भी देखेंः