---विज्ञापन---

पाली में बोले पीएम मोदी- लाल डायरी का नाम सुन जादूगर को गुस्सा आता है, कांग्रेस पैसे देकर फर्जी लहर चला रही

PM Modi in Pali Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में पाली और हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसक बाद वे बीकानेर में एक रोड शो भी करेंगे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 20, 2023 13:07
Share :
PM Modi in Pali Speech Update
PM Modi in Pali Speech Update

PM Modi in Pali Speech Update: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार के मद्देनजर आज पीएम मोदी पाली पहुंचें। उन्होंने यहां भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी तीर चलाये। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत क्रांतिकारी खुशाल सिंह को नमन कर किया। पीएम मोदी ने रैली में बड़ी संख्या में आई भीड़ को देखकर कहा कि 3 दिसंबर को यहां से कांग्रेस की विदाई तय है। पीएम मोदी ने कड़ी धूप में उनका भाषण सुनने आए लोगों से कहा कि आपकी तपस्या को मैं कभी भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। पाली कभी पाला नहीं बदलता है। पूरे देश में कहीं भी चले जाइये आपको हर जगह पाली का आदमी भाजपा का झंडा उठाए हुए मिल जाएगा।

कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया

पीएम ने कहा कि आज पूरा देश विकसित होने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। इस विकास यात्रा में राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है। लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान की सरकार ने अपने लोगों को पीछे धकेल दिया। यहां की सरकार भ्रष्टाचार और तुष्किरण के अलावा कुछ नहीं कर सकी। कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। पिछले 5 साल में यहां ऐसी-ऐसी घटनाएं हुई जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। विकृत मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाना जरूरी है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने कहा कि सनातन को लेकर उन्होंने क्या-क्या कहा है इसको पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस और उनका घमंडिया गठबंधन सनातन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस राज में महिलाओं-दलितों पर बढ़े अत्याचार

कांग्रेस के राज में दलितों पर जबरदस्त अत्याचार हुए हैं। जालौर में प्राचाीन हनुमान मंदिर के दलित पुजारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं महिलाओं के खिलाफ इनकी सरकार के मंत्री ने अपमानजनक शब्द बोले। वो कहते हैं कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश हैं। उनके इस बयान से राजस्थान के मर्द और महिलाओं का अपमान हुआ। इतना ही नहीं कांग्रेस ने उस नेता को इस बार टिकट भी दिया है। गहलोत सरकार ने महिला अपराध में प्रदेश को नंबर 1 बना दिया। सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि यहां की महिला अगर थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराने जाती है तो सीएम कहते हैं कि महिलाएं तो झूठी और फर्जी शिकायतें दर्ज कराती है।

कोरोना में हमारी सरकार ने फ्री अन्न की योजना लाॅन्च की

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में हमने देश के लोगों को फ्री राशन दिया। कोरोना में हमने इस योजना को लाकर देश के लोगों को ताकत देने का काम किया है। मैंने तय किया कुछ भी हो जाये कितनी भी मुसीबत क्यों न आ जाये किसी गरीब मां को आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे। इसलिए मैंने कोरोना काल में लाखों माताओं-बहनों का जीवन बचाने के लिए इस योजना को लाॅन्च किया। दिसंबर में यह योजना पूरी होने वाली थी लेकिन मैंने इस योजना को अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा दिया है।

किसानों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये

उन्होंने प्रदेश में महंगे ईंधन को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में यहां से सस्ता ईंधन मिलता है। हमारी सरकार बनने के बाद यहां कीमतों का रिव्यू किया जाएगा। ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सके। प्रदेश में हमारी सरकार बनने के किसानों को 12 हजार रुपये मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये पहले से दे रही थी।

पीएम ने कहा कि राजस्थान से 3 दिसंबर को इनकी विदाई तय है। कांग्रेस विज्ञापनों में पैसे देकर फर्जी लहर चला रही है। लाल डायरी और लाॅकर से निकले पैसों को लेकर सीएम मीडिया को धमका रहे हैं। इनकी खबरें अखबारों और टेलीविजन से गायब हो गई है। कांग्रेस का यह पाप अब ज्यादा नहीं चलेगा।

पाली के बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ के पीलबंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिये वे हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की 11 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 20, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें