---विज्ञापन---

Jaipur Literature Festival: सचिन पायलट बोले- अभी एक साल का वक्त, भ्रष्टाचारियों पर हो कार्रवाई

Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। शुक्रवार सुबह सचिन पायलट भी लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे। इन दिनों सचिन पायलट किसान सम्मेलन कर रहे हैं। फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे पायलट ने अपनी सरकार को यहां भी नहीं बख्शा। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जब […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 20, 2023 14:20
Share :
Sachin Pilot With Gulzar

Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। शुक्रवार सुबह सचिन पायलट भी लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे। इन दिनों सचिन पायलट किसान सम्मेलन कर रहे हैं। फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे पायलट ने अपनी सरकार को यहां भी नहीं बख्शा।

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे, तब बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को लेकर हमने तथ्यों के साथ कई बड़े आरोप लगाए थे। खान घोटाला, कालीन घोटाला और ललित मोदी जैसे प्रकरण को लेकर हम दिल्ली तक गए थे। हमने उसको एक्सपोज किया था। हमने कहा था जब हम सरकार में आएंगे। हम इस पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन 4 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक हमने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि हमने सामूहिक रूप से आरोप लगाए थे। अभी भी एक साल का वक्त है। ऐसे में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

शबाना ने सुनाया गुलजार और जावेद से जुड़ा किस्सा

जेएलएफ के कंपेनियम वॉलियम ऑफ नज्म बाय कैफी आजमी एंड जां निसार अख्तर सेशन में जावेद अख्तर के साथ शबाना आजमी शामिल हुई। शबाना ने जहां जां निसार अख्तर और जावेद अख्तर ने कैफी आजमी पर बुक लिखी है। इनकी शायरी और रचनाओं को लेकर इस पुस्तक का निर्माण किया गया है। इस दौरान शबाना ने कहा कि मैं एक किस्सा बताना चाहती हूं। मैं एक धुन पर अटक गई थी। एक कमरे में गुलजार साहब और दूसरे कमरे में जावेद अख्तर साहब थे। मैं दोनों के पास गई और अपनी धुन सुनाई। दोनों ने एक मिनट में उस धुन पर रचना लिखी। दोनों का अंदाज एक दम जुदा था। ऐसा अंदाज कैफी आजमी और जां निसार अख्तर की लेखनी में देखा जा सकता था।

रवीश कुमार बोले बीजेपी के सांसद भी डरे हुए हैं

जेएलएफ में हिस्सा लेने पहुंचे रवीश कुमार ने अपने अंदाज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उन्होेंने केंद्रीय मंत्री को चैलेंज देते हुए कहा कि वह बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देकर दिखाएं। रवीश बोले बीजेपी के सांसद भी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता भी ब्रजभूषण सिंह का नाम लेने से डर रहे हैं। आप उस डर को समझने की कोशिश करिए। जिससे सभी को डराया जा रहा है। यह साधारण घटना नहीं है। बृजभूषण सिंह को यूट्यूब पर ब्लॉक किया जा सकता है। लेकिन उनके इलाके में उन्हें ब्लॉक करना संभव नहीं है। बीजेपी वाले डरे दुबके बैठे हैं। कब कोई नया मामला या मुद्दा आए और बृजभूषण विवाद खत्म हो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 20, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें