TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: Paper Leak के आरोपियों को पहले मिली जमानत, फिर उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें…

Rajasthan paper Leak: पेपर लीक प्रकरण मामले में जेल में बंद सुरेश विश्नोई और पीराराम साहू को 23 दिन बाद जमानत मिल गई। आरोपियों को जमानत मिलने के कुछ देर बाद उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 25 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। और पढ़िए […]

RPSC paper Leak
Rajasthan paper Leak: पेपर लीक प्रकरण मामले में जेल में बंद सुरेश विश्नोई और पीराराम साहू को 23 दिन बाद जमानत मिल गई। आरोपियों को जमानत मिलने के कुछ देर बाद उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 25 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। और पढ़िए –Auraiya Sinking: जोशीमठ के बाद अलीगढ़ और बागपत, अब ओरैया में फर्श और छतें दरकीं, लोगों की उड़ी नींद

मुख्य आरोपी ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 दिसंबर 2022 को चलती बस में परीक्षा का पेपर साॅल्व कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ दो अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपियों ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए है। मुख्य आरोपी विश्नोई ने इस गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में अर्जी पेश की। अर्जी में कहा है कि जांच अधिकारी को बेकरिया पुलिस के हाथों गिरफ्तारी और उसके जेल में होने का पता था। अगर वे निष्पक्ष जांच ही करना चाहते तो प्रोडक्शन वारंट के जरिए भी गिरफ्तार कर सकते थे। जमानत मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाना संदेहास्पद है।

विश्नोई ने जांच अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

विश्नोई ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने उसे धमकाकर खाली कागजात पर दस्तखत करवा दिए। उसे यह भी नहीं बताया गया कि इन कागजों का इस्तेमाल कहां होगा। विश्नोई ने इन कागजात के अलावा उन दस्तावेजों की कॉपी दिलाने की मांग की है, जिनके आधार पर उसे मुल्जिम करार दिया गया। और पढ़िए –Narsingh Mandir: जोशीमठ के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में सभी आयोजनों पर रोक, समिति ने बताया बड़ा कारण

वकील बोले जो प्रश्न पत्र जब्त किए वे गेस पेपर थे

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर सुरेश विश्नोई और पीराराम को मंगलवार को जमानत मिली थी। आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट मेें दलील दी कि बस में अभ्यर्थियों से जो पेपर जब्त किए गए थे, वे गेस पेपर थे। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---