Pali News: पाली में एक युवक ने मंगलवार सुबह खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक के चिल्लाने पर परिजन उसे लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार घटना पाली के सदर थाना क्षेत्र के लांबिया गांव में मंगलवार सुबह हुई। युवक सुबह जल्दी सोकर उठा और खुद को आग लगा दी। इसके बाद परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अपनी शादी नहीं होने से परेशान था।
इधर बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक कुछ दिन पहले ही पुणे से अपने घर आया था।