---विज्ञापन---

राजस्थान

‘दोबारा से नर्क में न भेजें..’ भारत आए पाकिस्तानियों में हड़कंप, 48 घंटे में छोड़ना है देश

पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त तेवरों से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी मुश्किल में फंस गए हैं। भारत सरकार ने सभी वीजा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा भारत आए पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 24, 2025 14:43
Pakistani Hindu refugees India
Pakistani Hindu refugees India

कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत आए सभी लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इस आदेश से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी अब बेहद परेशान हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर मेंए पाकिस्तान से आए सैकड़ों हिंदू विस्थापित अब सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें इस मुश्किल समय में वापस पाकिस्तान ना भेजा जाए। इनका कहना है कि पाकिस्तान लौटना उनके लिए मौत के कुएं में जाने जैसा होगा।

हमें यही रहने दिया जाए

मीरपुर खास से आए विस्थापित ने कहा कि हम 45 दिन पहले मीरपुर खास से आए थे, अपनी जान बचाकर। वहां के हालात अल्पसंख्यकों के लिए खराब होते जा रहे हैं। हम भारत में नागरिकता के लिए आवेदन दे चुके हैं। अभी कुछ ही दिन हुए हैं, हमें यहीं रहने की इजाजत दी जाए। सद्दारों जैसे ही कई लोग अब जयपुर के सीआईडी दफ्तर में पहुंचकर ये अपील कर रहे हैं कि उन्हें वीज़ा की मियाद पूरी होने तक भारत में रहने दिया जाए। इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं राजस्थान के जयपुर से कुछ इलाकों में रिश्तेदारों की शादी में भाग लेने आए थे लेकिन उन्हें भी अब जबरदस्ती वापस बाहर भेज दिए जाने का डर सता रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से भारत आई शहनाज का पर्स-पासपोर्ट गुम, 48 घंटे में कैसे लौटेगी वापस

सरकार मदद करे

उमरकोट से आए विस्थापित श्रवण कुमार ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाऊंगा। अगर वापस भेजा गया, तो शायद जिंदा न बचूं। हिंदुस्तान को ही अपना देश मानता हूं और यहीं रहना चाहता हूं। सरकार से निवेदन है कि इस स्थिति को समझे और मदद करे। भारत सरकार से अब ये विस्थापित लॉन्ग टर्म वीजा की मांग कर रहे हैं, ताकि वो यहां सुरक्षित रह सकें। साथ ही नागरिकता की प्रक्रिया में भी उन्हें राहत दी जाए। वैसे सरकार की सुरक्षा को लेकर चिंता अपनी जगह है, लेकिन इन विस्थापितों की पीड़ा भी कम नहीं है। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार वीजा नियमों में इन हालातों को देखते हुए क्या नरमी बरतती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे…’; बिहार के मंच से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Apr 24, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें