जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से इसकी कड़ी निंदा हो रही है। हर धर्म और जाति के लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। कश्मीर के मुसलमानों ने भी इस हमले का विरोध करते हुए एक दिन का बंद रखा और कैंडल मार्च निकाला। इसी बीच राजस्थान के श्रीमाधोपुर में एक अनोखी मिसाल पेश की गई। एक निकाह समारोह से पहले आतंकवाद का विरोध और मौन श्रद्धांजलि दी गई।
निकाह से पहले दो मिनट का मौन
श्री माधोपुर के खटोड़ा बाजार में रहने वाले मुस्लिम परिवार की दो बेटियों शिरीन और सानिया की शादी का कार्यक्रम था। बारातें सांगानेर और जोधपुर से आई थीं। निकाह से पहले सभी मेहमानों और मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए गए और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखाई गई।
“पहले हिंदुस्तान”: मोहम्मद अयूब खान फुलेरा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की राज्य स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य मोहम्मद अयूब खान फुलेरा ने कहा कि हम इस घृणित कृत्य को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं। किसी भी धर्म में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मुस्लिम समाज इस हमले की कड़ी निंदा करता है। हमारे दिल में पहले हिंदुस्तान है, और हमेशा रहेगा।”
शादी में भी देशभक्ति का संदेश
समारोह में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर एक संदेश दिया कि धर्म से ऊपर देश है। लोगों ने कहा कि अगर पाकिस्तान खुद बर्बादी की कगार पर है, तो निर्दोष लोगों को क्यों मार रहा है? किसी का धर्म पूछकर उसकी जान लेना बेहद शर्मनाक है।” समारोह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूरी शादी में शामिल लोग एकजुट होकर आतंकवाद और पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं।