पहलगाम अटैक के बाद देश के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। इस बीच राजस्थान के जयपुर से एक और विवादित खबर सामने आई है। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर धार्मिक तनाव फैलाने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। उन्होंने जौहरी बाजार स्थित मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पोस्टर भी लिखकर लगाए। प्रदर्शन खत्म होने के बाद मस्जिद के बाहर जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।
क्या है पूरा मामला?
पहलगाम हमले के विरोध में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने समर्थकों के साथ जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए और जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पोस्टर दीवारों और सीढ़ियों पर चिपकाए गए।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, विधायक आचार्य ने इन पोस्टरों पर पैर भी रखे, जो मौके पर मौजूद लोगों के लिए बेहद अपमानजनक था। उस वक्त मस्जिद के अंदर रात की नमाज चल रही थी, जिससे माहौल और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया था।
धार्मिक सौहार्द को चोट?
पहलगाम हमले के प्रति आक्रोश जताने के नाम पर विधायक के इस कदम ने जयपुर में धार्मिक तनाव पैदा कर दिया है। मस्जिद प्रशासन ने विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक नफरत फैलाने और शांति भंग करने के आरोप में FIR भी दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें-DGP ऑफिस पर कांग्रेस ने क्यों दिया धरना? नेता बोले- लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है।
जयपुर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदर्शन। मस्जिद के बाहर लगाए जय श्री राम के नारे#PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack #JaipurNews pic.twitter.com/52XW9JVn1M
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) April 26, 2025
जनप्रतिनिधि की ऐसी हरकत कितनी सही?
विपक्ष ने इस घटना को लेकर बीजेपी और उनके नेताओं की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर भी विधायक आचार्य की तीखी आलोचनाएं मिल रही हैं। आलोचकों का कहना है कि किसी आतंकी घटना के विरोध में देश के भीतर धार्मिक विभाजन पैदा करना सही नहीं है।
ये भी पढ़ें-शहीद नीरज के अंतिम संस्कार में छलके CM के आंसू, जयपुर के बेटे का बदला लेंगे