NIA Arrest Two Accused Rajasthan Terror Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकियों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरती नजर आ रही है। एनआईए ने मंगलवार को पिछले साल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में विस्फोटक और आईईडी की जब्ती के मामले में सरगना समेत दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एनआईए ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ISIS से प्रेरित आतंकवादी संगठन ‘SUFA’ का हिस्सा थे। रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूनुस साकी और इमान खान उर्फ यूसुफ को सोमवार को एनआईए ने विशेष अदालत, जयपुर के सामने पेश किया।
एनआई को ये है उम्मीद
एनआईए को उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी से एजेंसी को मामले में लिंक स्थापित करने, भारत में ISIS के सक्रिय सदस्यों और स्लीपर मॉड्यूल के साथ संगठन के संबंधों का पता लगाने में मदद मिलेगी। एनआईए के मुताबिक, महाराष्ट्र से गिरफ्तारी से पहले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान सक्रिय रूप से आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ाने और फैलाने में लगे हुए थे।
राजस्थान और अन्य जगहों को दहलाने का इरादा
एनआईए ने पहले आरसी-18/2022/एनआईए/डीएलआई केस में आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली चीजों को जब्त किया था। एनआईए के अनुसार, जांच से पता चला है कि इन दोनों आरोपियों ने राजस्थान और देश की अन्य जगहों पर आतंक फैलाने के इरादे से आईईडी बनाने के लिए सामग्री और पदार्थ खरीदे थे।
Rajasthan terror conspiracy case: NIA arrests two absconding accused
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Y3SgBR4tAl#NIA #Rajasthan pic.twitter.com/FYr7DS4mYp
— ANI Digital (@ani_digital) August 29, 2023
मास्टरमाइंड इमरान खान के पोल्ट्री फार्म में दिया था प्रशिक्षण
एनआईए के अनुसार एक और जानकारी सामने आई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी आईईडी निर्माण में पूरी तरह से ट्रेंड थे। वे मास्टरमाइंड इमरान खान के पोल्ट्री फार्म में अपने साथियों को ऐसे उपकरण बनाने का प्रशिक्षण देने में भी शामिल थे। बता दें कि पोल्ट्री फार्म को एनआईए ने पिछले महीने कुर्क कर लिया था। इस मामले में सरगना इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दायर किया था। आरोपी पिछले साल मुंबई भाग गए और बाद में पुणे में बस गए। उन्होंने पिछले साल पुणे में कम से कम दो आईईडी ट्रेनिंग और फैब्रिकेशन वर्कशॉप आयोजित कीं।