Mahangai Rahat Camp: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि बढती महंगाई से आमजन को राहत प्रदान करने में महंगाई राहत कैम्प मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। इन योजनाओं की देश भर में सराहना की जा रही है।
मंत्री जूली ने आज अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रा के मालाखेडा की ग्राम पंचायत बीजवाड नरूका में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
आमजन के लिए मददगार साबित हो रहे राहत कैंप
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैंप प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आयोजित करने का अनूठा फैसला लिया गया है वह आमजन के लिए मददगार सिद्ध हो रहा है।
लाभार्थियाें को वितरित किए गांरटी कार्ड
मंत्री जूली ने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैम्प तक पहुंचाकर उनका पंजीकरण करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कराने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने आमजन को महंगाई राहत कैम्प में 10 प्रमुख योजनाओं सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठावे।
इन विकास कार्यों की दी जानकारी
मंत्री जूली ने 25.700 किमी की नटनी का बारा-मालाखेडा-मौजपुर सडक का उन्नयनकरण व सुदृढीकरण कार्य, 5 किमी लम्बाई की सोनपुर से बीजवाड तक की सडक के चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य, 5 किमी लम्बाई की एसएच 25 कमल होटल कलसाडा पडलिया मालिबास एसएच 44 सडक का सुदृढीकरण कार्यों की मिली स्वीकृति की जानकारी ग्रामीणों को दी। मंत्री जूली ने राजस्थान रोडवेज बस बालेटा, पृथ्वीपुरा से वाया बीजवाड नरूका तक चलाए जाने के लिए आश्वस्त किया।