Mahangai Rahat Camp: राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प प्रदेश के हर परिवार के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आए हैं। कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवाकर आमजन को तत्काल महंगाई से राहत देने वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी तकलीफें कम हो रही हैं। इन योजनाओं से सम्बल पाकर लोगों की चिन्ताएं दूर हो रही हैं और जीवन खुशहाल हो रहा है। राहत का यह सिलसिला निरन्तर जारी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभान्वित हो रहे हैं। हर दिन प्रदेश भर से राहत की अनगिनत बानगियां सामने आ रही हैं।
चंचल के चेहरे पर खुशी की चमक (Mahangai Rahat Camp)
भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ निवासी चंचल सिंह राठौड़ बढ़ती महंगाई की वजह से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं। जब उन्हें महंगाई राहत कैम्प की सूचना मिली तो तत्काल वहां पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। यहां उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ मिला।
महंगाई से राहत देने वाली इतनी सारी योजनाओं के एक साथ लाभ की जब उन्हें जानकारी मिली तो चेहरे से चिन्ता की रेखाएं गायब हो गईं और खुशी से चेहरा चमक उठा। उन्होंने कहा कि अब हम मजबूती से महंगाई का मुकाबला कर सकेंगे। जो बचत होगी उससे भविष्य संवरेगा।
हनुमान के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
बूंदी जिले के शिवशक्ति का खेड़ा निवासी हनुमान प्रजापत जानकारी मिलने पर महंगाई राहत कैम्प में पहुंचे और रजिस्ट्रेशन करवाया। जब उन्हें 5 योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें हर महीने निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और दो दुधारू पशुओं के निशुल्क बीमा का लाभ मिला है।
हनुमान ने बताया कि मंहगाई के दौर परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा था। कम आमदनी और ज्यादा खर्च के चलते बच्चों की शिक्षा भी बेहतर नहीं हो पा रही थी। अब राज्य सरकार की योजनाएं उन जैसे जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मददगार बनी हैं। योजनाओं का लाभ मिलने से जो बचत होगी उससे वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा सकेंगे। गरीब वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने बेमिसाल कार्य कर राहत पहुंचाई है।
अनिल को मिला 7 योजनाओं का सहारा
बढ़ती मंहगाई के दौर में खेती के सहारे अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले अनिल नागर ने कभी सोचा भी नहीं था कि राज्य सरकार उनकी परेशानी का समाधान गांव में ही आकर कर देगी। घर बैठे 7 योजनाओं का लाभ मिलने से अनिल के चेहरे पर अब मुस्कान और राज्य सरकार के लिए दुआएं हैं। बूंदी जिले के दौलाड़ा गांव निवासी अनिल ने बताया कि खेती कार्य से परिवार का गुजर-बसर मुश्किल से ही हो पाता है।
मंहगाई के दौर में घर खर्च और बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने में बड़ी परेशानी हो रही थी। ऐसे में जब जानकारी मिली तो उन्होंने गांव में ही लगे कैम्प में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया। योजनाओं का लाभ मिलने के बाद अनिल ने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से उनके लिए घर चलाना आसान होगा। राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है।