Rajasthan News: राजस्थान कोटा के रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत की परंपराओं और विरासत में रची-बसी है और इस खेल ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है।
देशभर के 800 से अधिक पहलवानों में दिखाया दम
ओम बिरला ने कहा, “कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह जीवन का पाठ भी सिखाती है। हार और जीत दोनों को स्वीकार करते हुए लक्ष्य की ओर एकाग्रता से बढ़ने की प्रेरणा देती है। इस प्रतियोगिता से निकलने वाले युवा पहलवान भविष्य में देश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित करेंगे। प्रतियोगिता में देशभर से आए 800 से अधिक पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने की शपथ भी दिलाई।
कोटा में कुश्ती अकादमी की मांग
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कोटा में कुश्ती अकादमी स्थापित करने की मांग की और कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और भारत के लिए भविष्य के चैंपियन तैयार हो सकेंगे। उन्होंने राजस्थान कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष राजीव दत्ता के निर्वाचन का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय संघ राजस्थान में कुश्ती को पुनर्जीवित करने में हरसंभव सहयोग देगा।
पहलवानों को मिलेगा मासिक मानदेय
कार्यक्रम के दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों को 10,000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “राजीव दत्ता ने बुजुर्ग पहलवानों की पीड़ा को समझा है, यह सहायता उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।”

om birla
मार्च पास्ट से गूंजा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
उद्घाटन समारोह के दौरान देशभर से आए पहलवानों ने प्रदेशों के ध्वज के साथ भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने तालियों से सराहा। मंच से लोकसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रेरित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुश्ती के रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। जैसे ही पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए, दर्शकों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से माहौल को जोशपूर्ण बना दिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद सीपी जोशी, विधायक संदीप शर्मा सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कुश्ती संघ के पदाधिकारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।