---विज्ञापन---

Kota News: गाजियाबाद से कोटा आए व्यक्ति का बैग ऑटो में छूटा, पुलिस ने ट्रेस कर दिलाया

Kota News: गाजियाबाद के पुरूषोत्तम कुमार सोमवार को अपने रिश्तेदारों के साथ बेटियों का एडमिशन कराने कोटा आए थे। इस दौरान उन्होंने बजरिया रेलवे स्टेशन से केशवपुरा चैराहे जाने के लिए एक ऑटो में बैठे। केशवपुरा चौराहे पर ऑटो से उतरते समय एक काले कलर का बैग ऑटो में छूट गया था। बैग में 75 हजार […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 18, 2023 13:11
Share :
Kota News

Kota News: गाजियाबाद के पुरूषोत्तम कुमार सोमवार को अपने रिश्तेदारों के साथ बेटियों का एडमिशन कराने कोटा आए थे। इस दौरान उन्होंने बजरिया रेलवे स्टेशन से केशवपुरा चैराहे जाने के लिए एक ऑटो में बैठे।

केशवपुरा चौराहे पर ऑटो से उतरते समय एक काले कलर का बैग ऑटो में छूट गया था। बैग में 75 हजार रुपये नगद, क्रेडिट कार्ड व डाक्यूमेन्टस थे। इसके बाद फरियादी व उसके रिश्तेदार अभय कमाण्ड सेन्टर पहुंचे।

सीसीटीवी कैमरों से ट्रेस किया ऑटो

अभय कमांड सेंटर की वीडियो सर्विलांस टीम ने उक्त रुट के कैमराें को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरियादी जिस ऑटो में अपना बैग भूल गया था उस ऑटो के नम्बर ट्रेस कर व उसके मालिक का एड्रेस व मोबाईल नम्बर पता कर उसे फोन लगाया गया। उसे अभय कमांड सेंटर के डाटा सेंटर बुलाया गया।

ऑटो चालक से की गई पूछताछ

डाटा सेंटर में ऑटो चालक से फरियादी पुरूषोत्तम कुमार के बैग के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ में ऑटो चालक ने बैग अपने पास होना बताया। जिस पर फरियादी द्वारा बैग की जांच की गई तो बैग में रखे 75 हजार रूपये नगद व क्रेडिट कार्ड, डाॅक्यूमेंटस आदि बैग में सुरक्षित पाये गए। इसके बाद अभय कमांड सेंटर द्वारा बैग फरियादी को सुपूर्द किया गया।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 18, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें