---विज्ञापन---

कोटा ‘फैक्ट्री’ में छात्रों के सुसाइड पर लगेगी लगाम, हॉस्टल-पीजी में लगाए जा रहे स्प्रिंग-लोडेड पंखे

Kota Spring Loaded Fans: राजस्थान का कोट इंजीनियर और मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। लेकिन यहां एक के एक बाद छात्रों के खुदकुशी के मामलों ने अभिभावक, प्रशासन और कोचिंग सेंटर के मालिकों की चिंताएं बढ़ा दी है। इसे रोकने के लिए कई कदम भी उठाए जा […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 18, 2023 10:23
Share :
Kota Spring Loaded Fans
Kota Spring Loaded Fans

Kota Spring Loaded Fans: राजस्थान का कोट इंजीनियर और मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। लेकिन यहां एक के एक बाद छात्रों के खुदकुशी के मामलों ने अभिभावक, प्रशासन और कोचिंग सेंटर के मालिकों की चिंताएं बढ़ा दी है। इसे रोकने के लिए कई कदम भी उठाए जा चुके हैं जो नाकाफी साबित हो रहे हैं और छात्रों के सुसाइड के मामले रूक नहीं रहे हैं।

इस बीच कोट जिला प्रशासन ने यहां के हर हॉस्टल और पीजी में सुरक्षा डिवाइस वाले पंखे (Kota Spring Loaded Fans) लगाने अनिवार्य कर दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हॉस्टल और पीजी में लगने वाले पंखों में खास स्प्रिंग होनी चाहिए, जिससे अगर पंखे का वजन बढ़े तो वो सीधे नीचे आजाए और अलार्म बजने लगे। जिससे छात्र अपने कमरे में पंखे से झूलकर आत्महत्या और इसकी कोशिश भी न कर सकें।

---विज्ञापन---

कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि छात्रों में बढ़ते खुदकुशी के मामले और इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कदमों उठाए गए हैं और उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोटा के सभी हॉस्टल और पीजी में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाए जा रहे हैं, ताकि छात्र आत्महत्या ऐसी घटनाओं ​को अंजाम न दे सकें।

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स को ये निर्देश दिया है कि वो रविवार को कोई टेस्ट या परीक्षा नहीं लेंगे। उस दिन छात्र पूरी तरह से फ्री रहेंगे। साथ ही प्रशासन ने कोचिंग सेंटर को हफ्ते में एक दिन बच्चों के लिए स्पेशल, मोटिवेशनल क्लास रखने के लिए भी कहा है। ताकि छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत किया जा सके।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 18, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें