Jodhpur News: जोधपुर के विवेक विहार क्षेत्र के सालावास गांव में बजरी से भरा डंपर रोकना एसीपी को भारी पड़ गया। गनीमत रही की एयर बैग खुलने से एसीपी की जान बच गई। घटना के बाद आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का नारा देने वाली पुलिस पर ही अब सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। घटना बुधवार सुबह 5 बजे की है।
बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश ने बताया कि डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के निर्देशन में सालावास गांव में अवैध बजरी को लेकर कार्रवाई के लिए गए थे। आज सुबह 5 बजे कार्रवाई के दौरान बजरी से भरे डंपर को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने डंपर को तेज गति से भगाकर ले गया।
एयरबैग खुलने से बच गई जान
इस पर उन्होंने डंपर का पीछा किया। थोड़ा आगे चलते ही चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। उनकी गाड़ी पीछे चल रही थी उन्होंने भी बे्रक लगाए। तभी डंपर चालक ने गाड़ी को तीन बार टक्कर मार दी। इससे गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि वक्त रहते एयरबैग खुलने से उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची।
डंपर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है। बता दें कि शहर में अवैध बजरी खनन को लेकर चल रहे वर्चस्व के बीच माफिया ने पिछले साल सितंबर में लूणी थाना क्षेत्र के धुंधाड़ा निवासी ओमाराम की हत्या कर दी थी।