TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Jalore News: भीनमाल को जिला बनाने के लिए 16वें दिन भी धरना जारी, ग्रामीण बोले- सड़क-रेल मार्ग करेंगे बाधित

जालोर से उतमगिरी की रिपोर्ट: भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर शहर के उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना 16 वें दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। सड़क-रेल मार्ग करेंगे बाधित महिलाओं ने […]

जालोर से उतमगिरी की रिपोर्ट: भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर शहर के उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना 16 वें दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

सड़क-रेल मार्ग करेंगे बाधित

महिलाओं ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को भीनमाल को जिला बनाना चाहिए था क्योंकि भीनमाल की जनता पिछले लंबे समय से जिले की मांग कर रहा है और सीएम अशोक गहलोत ने राजनीतिक कारणों के कारण सांचोर को जिला घोषित किया। हमें सांचौर से कोई आपत्ति नहीं है पर हमें तो भीनमाल ही जिला चाहिए अगर जिला नहीं बनता है तो हम सड़क-रेल मार्ग बाधित करेंगे और एक भी वाहन सड़क पर चलने नहीं देंगे।
और पढ़िए – ‘अंबेडकर महाकुंभ’ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज से की बड़ी मांग, कांग्रेस पर साधा निशाना

क्षेत्रवासियों के साथ किया धोखा

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा हमारा भीनमाल जिला बनने के हर मापदंड पूरा करने के बावजूद भी जिला नहीं बना कर क्षेत्रवासियों के साथ धोखा किया गया हैं। सच्चा लोकतंत्र वो ही हैं जो जनता की इच्छा के अनुरूप बिना किसी भेदभाव से निर्णय करें। स्वामी दिव्य स्वरूपदास ने कहा कि भीनमाल जिला बनने से सभी को लाभ होगा, साथ ही पूरा क्षेत्र विकसित होगा। इससे नये रोजगार सृजित होंगे।
और पढ़िए – CM शिवराज का ‘अंबेडकर महाकुंभ’ में बड़ा ऐलान, प्रदेश में गांव गांव से ईंट एकत्रित करेगी BJP
जुंजाणी सरपंच वरदाराम चौधरी ने कहा हम हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार हैं। जिला बनाने के लिए जिस तरह का आंदोलन को देना पड़ेगा हम देंगे। हमारा एक ही लक्ष्य हैं भीनमाल जिला बने। सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले। इस दौरान जनप्रतिनिधियों समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics: