---विज्ञापन---

Jaipur News: राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष ने किया यूथ हॉस्टल का औचक निरीक्षण, जून में युवाओं को समर्पित होगा सेंटर

Jaipur News: राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शुक्रवार को जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ हॉस्टल का मौक़े पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लांबा ने आरएसआरडीसी द्वारा चल रहे हॉस्टल के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 22, 2023 09:55
Share :
Jaipur News

Jaipur News: राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शुक्रवार को जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ हॉस्टल का मौक़े पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान लांबा ने आरएसआरडीसी द्वारा चल रहे हॉस्टल के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉस्टल के निर्माण में गुणवत्ता संबंधी किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।

---विज्ञापन---

जून में युवाओं को समर्पित होगा सेंटर

लांबा ने कहा कि जयपुर स्थित इस यूथ हॉस्टल का राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विस्तार कर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए हुए युवाओं को विशेष उत्कृष्ट सुविधाएं दी जानी है।

जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सेंटर राज्य के युवाओं को जून माह में समर्पित होगा इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

---विज्ञापन---

5 E पर आधारित होगा सेंटर

उल्लेखनीय है कि यह सेंटर एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी। इस निरीक्षण के दौरान सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया, परियोजना निदेशक रमन गर्ग मौजूद रहें।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 22, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें