TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Jaipur News: राज्यपाल मनोनीत होने के बाद विधानसभा पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, स्पीकर ने दी बधाई

Jaipur News: असम के राज्यपाल मनोनीत होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सोमवार को विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचते ही पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कटारिया को बधाई दी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर सीपी जोशी ने पहले कटारिया को राज्यपाल बनने की बधाई दी। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि […]

Jaipur News: असम के राज्यपाल मनोनीत होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सोमवार को विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचते ही पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कटारिया को बधाई दी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर सीपी जोशी ने पहले कटारिया को राज्यपाल बनने की बधाई दी।

ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि कटारिया इसी सप्ताह विधायकी से इस्तीफा देकर असम के राज्यपाल का चार्ज संभाल सकते हैं। स्पीकर के बधाई के प्रत्युतर में कटारिया ने कहा कि राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर काम करूंगा, आपका सम्मान बना रहे, इसका पालन करूंगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –UP GIS 2023: इंवेस्टर्स समिट में नोएडा ने मारी बाजी, सर्वाधिक निवेश प्रस्तावों के साथ बना उद्योगपतियों की पहली पसंद

---विज्ञापन---

जोशी बोले-मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं

स्पीकर जोशी ने सदन में कटारिया को बधाई देते हुए कहा- मुझे राजेंद्र राठौड़ ने अभी कहा कि आपको यह भी कहना है कि हम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। कटारिया मेरे निर्वाचन क्षेत्र के गांव देलवाड़ा के रहने वाले हैंए जहां मेरे पिताजी ने टीचर के रूप में अपना जीवन शुरू किया। इसलिए भी मुझे खुशी है, मुझे उम्मीद है वे राज्यपाल के तौर पर वे हमें स्वागत करने का मौका देंगे।

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, मैं विरला ही ऐसा अध्यक्ष होउंगा कि विधानसभा चल रही है और सदन के सदस्य प्रतिपक्ष के नेता को राज्यपाल मनोनीत किया हो, उनका स्वागत करने का मौका मिला।

और पढ़िए –मुंबई के मलाड की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 12 साल के बच्चे की मौत

कटारिया ने जताया आभार

वहीं, राज्यपाल नियुक्त होने के बाद कटारिया ने सदन में कहा कि प्रश्नकाल में समय लेना उचित नहीं है, लेकिन आपने और सदन के सभी सदस्यों ने मेरी इस नियुक्ति पर बधाई दी, उसके लिए आभारी हूं। आप सभी को और राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर जो संवैधानिक मर्यादाएं हैं, उनके दायरे में रहते हुए अपने काम को अंजाम दूंगा।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

(Ambien)


Topics:

---विज्ञापन---