---विज्ञापन---

Jaipur: विधानसभा में अनुदान मांगों पर जमकर हुआ हंगामा, स्पीकर से उलझे CM के सलाहकार, जानें…

Jaipur: विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मंत्री शांति धारीवाल सदन में झूठे मुकदमें दर्ज करवाने के संबंध में अपना बयान दर्ज करा रहे थे। इस बीच सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझ पर भी झूठा मुकदमा लगाया गया था। राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना इसके बाद बीजेपी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 1, 2023 09:40
Share :
Rajasthan Assembly Session
Rajasthan Assembly Session

Jaipur: विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मंत्री शांति धारीवाल सदन में झूठे मुकदमें दर्ज करवाने के संबंध में अपना बयान दर्ज करा रहे थे। इस बीच सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझ पर भी झूठा मुकदमा लगाया गया था।

राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा कर दिया। बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। गुढ़ा के बयान देने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक मंत्री ही खुद पर झूठा मुकदमा होने की बात कह रहे हैं। एक मंत्री के आरोप लगाने से साफ है कि सरकार अब राज करने का हक खो चुकी है। इसके बाद गुढ़ा ने फिर से बोलने की अनुमति मांगी। लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी।

---विज्ञापन---

सीएम सलाहकार को स्पीकर ने दी नसीहत

सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बोलना चाहा, लेकिन स्पीकर ने उन्हें मंजूरी नहीं दी। इस पर लोढ़ा स्पीकर से उलझ गए। स्पीकर ने कहा कि अगर विधायकों के विशेषाधिकार हैं तो उनका इस्तेमाल मैं भी कर सकता हूं।

नेटबेन पर अपनी ही सरकार को घेरा

प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक के मामलों पर विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीणा ने कहा राजस्थान में ही पेपर लीक क्यों होते हैं। यूक्रेन युद्ध के बीच नेट चालू है। हमारे यहां परीक्षा में ही नेट बंद कर दिया जाता है। मीणा ने यूपीएससी का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपीएससी परीक्षा पूरे देश में होती है। मैंने तो नहीं सुना कि आईएएस की परीक्षा का पेपर लीक हुआ हों इंटरनेट बंद करने से कुछ नहीं होगा कारणों पर जाइए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 01, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें