---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर में तेज रफ्तार बोलेरो और बस की टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा

जयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा कैमरे में कैद हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर मिनी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर चीख-पुकार मच गई, जिससे हर कोई दहशत में आ गया।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 3, 2025 18:06
Jaipur CCTV Accident High Speed Bolero Collides with Mini Bus
Jaipur CCTV Accident High Speed Bolero Collides with Mini Bus

जयपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने कुछ ही सेकंड में अफरातफरी मचा दी। तेज रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो अचानक बेकाबू हुई और सामने से आ रही मिनी बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस में बैठे यात्री घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। सड़क पर चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का डरावना मंजर कैद हो गया। आखिर यह टक्कर कैसे हुई? क्या चालक बच पाए? पढ़ें पूरी खबर।

तेज रफ्तार बोलेरो ने बस को मारी जोरदार टक्कर

जयपुर के अजमेरी गेट से रेनवाल जाने वाली लो-फ्लोर मिनी बस का बड़ा हादसा सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार तीन से अधिक लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बोलेरो के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियमों के पालन की गंभीरता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 03, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें