जयपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने कुछ ही सेकंड में अफरातफरी मचा दी। तेज रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो अचानक बेकाबू हुई और सामने से आ रही मिनी बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस में बैठे यात्री घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। सड़क पर चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का डरावना मंजर कैद हो गया। आखिर यह टक्कर कैसे हुई? क्या चालक बच पाए? पढ़ें पूरी खबर।
तेज रफ्तार बोलेरो ने बस को मारी जोरदार टक्कर
जयपुर के अजमेरी गेट से रेनवाल जाने वाली लो-फ्लोर मिनी बस का बड़ा हादसा सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार तीन से अधिक लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई।
Jaipur CCTV Accident: High-Speed Bolero Collides with Mini Bus, Several Injured pic.twitter.com/cxFNawVqDn
— Hello (@RishiSharm69371) April 3, 2025
---विज्ञापन---
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बोलेरो के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियमों के पालन की गंभीरता पर सवाल खड़ा कर दिया है।