---विज्ञापन---

Good News: आईएएस टीना डाबी बनने वाली हैं मां, मैटरनिटी लीव के लिए राज्य सरकार को लिखी चिट्ठी

Tina Dabi: जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने मेटरनिटी लीव के लिए राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है। IAS टीना डाबी ने पिछले साल डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। बता दें कि टीना डाबी के पति भी IAS अफसर हैं। जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 30, 2023 15:36
Share :
Ias tina dabi, tina dabi pregnant, jaisalmer collector, tina dabi

Tina Dabi: जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने मेटरनिटी लीव के लिए राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है। IAS टीना डाबी ने पिछले साल डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। बता दें कि टीना डाबी के पति भी IAS अफसर हैं।

जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान सरकार से जयपुर में गैर-फील्ड पोस्टिंग पर रखने का अनुरोध किया है। इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और वे मातृत्व अवकाश पर जाने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने खुद से 13 साल बड़े शख़्स से क्यों रचाई  शादी, जब टीना डाबी ने असली वजह बताई तो हर कोई रह गया हैरान

उन्होंने आने वाले दिनों में तबादले की भी संभावना जताई। तबादला सूची आने और औपचारिकताएं पूरी होने तक टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर के पद पर अपना काम करती रहेंगी।

---विज्ञापन---

बुजुर्ग महिला ने बेटा होने का दिया था आशीर्वाद

पिछले दिनों टीना डाबी की ओर से पाक विस्थापित हिन्दुओं को आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। जब टीना ने विस्थापितों से मुलाकात की थी, तब एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। इसके बाद टीना ने कहा था कि वे बेटा और बेटी में अंतर नहीं करती हैं। लड़के की जगह लड़की होगी तो भी अच्छी बात है।

Ias Tina Dabi Pregnant:मां बनने वाली हैं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी, पत्र  लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी - Ias Tina Dabi Pregnant Jaisalmer Collector Tina  Dabi About To Become A Mother Wrote Letter

कौन हैं टीना डाबी?

2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला कलेक्टर बनीं। उन्होंने 20 अप्रैल 2022 को प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी की थी। इससे पहले IAS अतहर आमिर खान से उनकी पहली शादी हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 30, 2023 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें