जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान सरकार से जयपुर में गैर-फील्ड पोस्टिंग पर रखने का अनुरोध किया है। इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और वे मातृत्व अवकाश पर जाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आने वाले दिनों में तबादले की भी संभावना जताई। तबादला सूची आने और औपचारिकताएं पूरी होने तक टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर के पद पर अपना काम करती रहेंगी।
बुजुर्ग महिला ने बेटा होने का दिया था आशीर्वाद
पिछले दिनों टीना डाबी की ओर से पाक विस्थापित हिन्दुओं को आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। जब टीना ने विस्थापितों से मुलाकात की थी, तब एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। इसके बाद टीना ने कहा था कि वे बेटा और बेटी में अंतर नहीं करती हैं। लड़के की जगह लड़की होगी तो भी अच्छी बात है।
कौन हैं टीना डाबी?
2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला कलेक्टर बनीं। उन्होंने 20 अप्रैल 2022 को प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी की थी। इससे पहले IAS अतहर आमिर खान से उनकी पहली शादी हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।