Gas Cylinder Price: प्रदेश के लोगों के लिए गुरुवार का दिन महंगाई से राहत की खबर लेकर आया। सरकारी तेल कंपनियों ने काॅमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद राजस्थान में अब काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 83.05 रुपए सस्ता हो गया है।
यानि अब काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1796 रुपए हो गई है। इससे पहले कंपनियों ने 1 मई को भी दाम में बदलाव किए थे। वहीं घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये सिलेंडर पहले की तरह 1106.50 रुपए में उपभोक्ताओं को मिलते रहेंगे।
गहलोत सरकार देगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर
प्रदेश सरकार ने बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। फिलहाल सरकार महंगाई राहत कैंपों के जरिए रजिस्ट्रेशन कर रही है। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में सीधे सब्सिडी सरकार द्वारा भेजी जाएगी।
हालांकि सरकार ने इस योजना का लाभ 1 अप्रैल से देना तय किया है। बता दें केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लाॅकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल में लाॅकडाउन लगाने से पहले रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।