---विज्ञापन---

नागौर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, गुस्साए लोगों ने अस्पताल घेरा, 2 आरोपी डिटेन

Minor girl Gangrape in Nagaur: राजस्थान के लाडनूं-कुचामन जिले में रविवार रात 3 युवकों ने एक नाबालिग को घर के बाहर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 21, 2023 07:50
Share :
Minor girl Gangrape in Nagaur
Minor girl Gangrape in Nagaur

Minor girl Gangrape in Nagaur: राजस्थान के नागौर में रविवार रात 3 युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग को मोहल्ले में छोड़कर फरार हो गए। मामला डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग लाडनूं अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करने लगे।

जानकारी के अनुसार पिता ने पुलिस को बताया कि रात को 11ः30 बजे कुछ आवाज होने पर देखा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था वहीं घर के अंदर से बेटी गायब थी। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद रात 1 बजे के आसपास गली में एक कार घुसी और बच्ची को वहीं पटक कर चली गई। क्षेत्रवासियों ने कार का पीछा किया लेकिन बदमाश भाग निकले। इसके बाद हम सभी लोग भागकर बेटी के पास पहुंचे। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने उसे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया था इसके बाद तीनों मुझे बहला फुसलाकर ले गए और मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद मेरी तबीयत खराब होने लगी तो मैंने पड़ोस में रहने वाले लड़के से घर छोड़ने की मिन्नतें मांगी।

---विज्ञापन---

लोगों ने किया अस्पताल का घेराव

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार सुबह 9 बजे लाडनूं थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल करवाया। रिपोर्ट के पुलिस ने धरपकड़ शुरू की और 2 आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है। वहीं अन्य आरोपी जो टैक्सी चलाता है अभी फरार है। इसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी लाडनूं के सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंचे और विरोध जताया। मामले में डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने कहा कि पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं तीसरे की तलाश जारी है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 21, 2023 07:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें