जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्ट: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ की जनाक्रोश रैली मेें सीएम गहलोत को ‘रावण’ कहा था। अब इस मामलें में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इसमें सीएम अशोक गहलोत को रावण कहने और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की इस टिप्पणी से वे आहत हुए है।
केंद्रीय मंत्री ने यह कहा था
बता दें कि चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को जनाक्रोश रैली के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को राजनीति का रावण बता दिया था। रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में सार्वजनिक मंच से उग्रता पैदा करने, लोगों को उत्प्रेरित करने का गंभीर अपराध किया।
जिसे मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं ने भी समर्थन दिया। एफआईआर के अनुसार राज्य सरकार के खिलाफ झूठे आंकड़े पेश कर समाज में सरकार की छवि खराब करने और उनका अपमान करने का राजद्रोह किया है।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला
रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं द्वारा भी सीएम और राज्य सरकार के खिलाफ गलत भाषण दिया गया जो कि भारतीय दंड संहिता में एक गंभीर अपराध है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि गलत तथ्य रिकाॅर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने मंत्री शेखावत के भाषण का वीडियो भी दिया है। पुलिस ने धारा 43, 153, 295, 500, 504, 505, 511 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।