के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आयी है। दिल्ली और पंजाब में बिजली के बिल माफ करने और राजस्थान में बिजली के बढ़ते दामों को लेकर सड़कों पर उतरने वाली आम आदमी पार्टी के राजस्थान मुख्यालय का ही बिजली काट दिया गया। इसके बाद जब बिजली का बकाया भुगतान किया गया तो वापस से जोड़ दिया गया।
बता दें जयपुर में 22 गोदाम के पास आम आदमी पार्टी का राज्य मुख्यालय है। सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी पार्टी के दफ्तर के बाहर पहुंचे। यहां उन्होंने पोल पर चढ़कर आप दफ्तर के बिजली का कनेक्शन काट दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो लंबे समय से आम आदमी पार्टी के यहां चल रहे दफ्तर का नियमानुसार बिजली का बिल जमा नहीं किए जाने के कारण कार्रवाई की गई है।
हालांकि, बाद में आम आदमी पार्टी ने रुपये जमा करा दिए, जिसके बाद बिजली विभाग ने कनेक्शन जोड़ दिया। जानकारी मिली है कि जयपुर में आम आदमी पार्टी के ऑफिस से करीब 67 हजार रुपये का बिजली बिल चुकता नहीं किया गया था। जिसके बाद विभाग की तरफ से नोटिस भी भेजा गा था, लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं किया गया था। ऐसे में विभाग ने बिजली काटने का एक्शन लिया।
आपको बता दें बता दें कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस की बिजली 21 को काटी गई थी जिसके बाद बिजली बिल जमा करवा दिया गया तो विभाग की ओर से 23 तारीख को फिर से बिजली कनेक्शन चालू कर दिया गया। वहीं आम आदमी पार्टी ने बिजली काटने को लेकर गहलोत सरकार को घेरा है।