---विज्ञापन---

Rajasthan Assembly Unique Result : पति ने बिछाई ऐसी बिसात, हार गई घरवाली; जीजा पर भारी पड़ी साली

Rajasthan Assembly Unique Result : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर रोचक मुकाबले देखने को मिले। कहीं पति-पत्नी तो कहीं जीजा-साली एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे तो कहीं चाचा-भतीजा या भाई-भाई आमने-सामने थे।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 3, 2023 15:56
Share :

धौलपुर/दांता रामगढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां घर की रार राजनीति की बिसात पर उतरी नजर आई। राज्य की आठ सीटों पर कहीं पति-पत्नी तो कहीं जीजा-साली मैदान में थे, वहीं चाचा के सामने भतीजे या भतीजी भी फाइट कर रही थी। अब स्वाभाविक सी बात है कि जीत-हार के इस खेल में जीत की खुशी तो किसी एक रिश्ते के हिस्से ही आनी थी। दिलचस्प बात है कि घर की रार को बाहर लाकर इस जंग में पति ने ऐसी बिसात बिछाई कि घर वाली को मात खानी पड़ी। दूसरी ओर जीजा के मुकाबले साली की राजनैतिक रंगत कुछ ज्यादा ही चमकी।

एक साल से अलग रह रही रीता दांता रामगढ़ सीट पर थी विधायक पति के सामने

सीकर जिले की दांता रामगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस विधायक चौधरी वीरेंद्र सिंह फिर से चुनाव लड़े और जीत भी गए। यह सीट उस वक्त राज्य के सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबले वाली सभ्ट बन गई थी, जब पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे वीरेंद्र सिंह को टक्कर देने के लिए उनकी पत्नी ने नामांकन भर दिया और प्रचार भी खूब किया। उल्लेखनीय पहलू यह है कि वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी रीता में कुछ अनबन के चलते पिछले एक साल से दूरियां हैं। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। रीता हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसी बैनर का सहारा लेकर रीता ने घर की कलह को राजनीति में बदल दिया, लेकिन आज नतीजा यह रहा कि विजेता वीरेंद्र सिंह और हारने वाली पत्नी रीता के बीच दो और नेता आ गए। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि रीता पांचवें नंबर पर रही।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

क्रॉस वोटिंग करके हारी शोभारानी ने लिया बदला

दूसरी इंटरेस्टिंग फाइट थी जीजा-साली की। बता दें कि 2022 में क्रॉस वोटिंग किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने शोभारानी कुशवाह को निकाल दिया। इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गई। अब जबकि कांग्रेस ने उन्हें धौलपुर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया तो उनके मुकाबले में भाजपा ने डॉ. शिवचरण कुशवाह पर दांव खेलने की कोशिश की, जो शोभारानी के साथ दोहरा रिश्ता रखते हैं। दरअसल, एक ओर दोनों आपस में जीजा-साली हैं तो इसी के साथ शोभारानी डॉ. शिवचरण कुशवाह की भाभी भी हैं। जहां तक जीजा-साली की हार-जीत का सवाल है, इसमें 69724 वोट लेकर शोभारानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के रूप में बहुजन समाज पार्टी के नेता रितेश शर्मा को 16789 से हरा दिया। उधर, शोभारानी के जीजा डॉ. शिवचरण 45637 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर रहे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Dec 03, 2023 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें