Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

झगड़े के बाद तीन दलितों को बोलेरो से कुचला, दो की मौत, सामने आया खौफनाक Video

Crime News: राजस्थान के डीडवाना जिले एक दिल दहले वाली खबर (Crime News) सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने झगड़े के बाद बदला लेने के लिए तीन दलित युवकों को अपनी बोलेरो गाड़ी से कुचल दिया। इस वारदात में दो की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी पर […]

Crime News: राजस्थान के डीडवाना जिले एक दिल दहले वाली खबर (Crime News) सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने झगड़े के बाद बदला लेने के लिए तीन दलित युवकों को अपनी बोलेरो गाड़ी से कुचल दिया। इस वारदात में दो की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है।

मेले से अपने गांव लौट रहे थे तीनों

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक मौलासर गांव में एक धार्मिक मेले से अपने गांव लौट रहे थे। वापसी के दौरान तीनों युवक एक स्थानीय होटल पर रुके थे। जहां उनकी अज्ञात लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि झगड़े से गुस्साए बोलेरो सवार लोगों ने पहले अपनी गाड़ी से पीड़ितों की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद डीडवाना के राणासर गांव में उन्हें उसी बोलेरो गाड़ी से कुचलकर मार डाला।

मरने वालों की हुई पहचान

सूचना मिलने के संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने दो लोगों को मृत और एक को घायल पाया। पुलिस ने घायल को तत्काल पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत पीड़ितों की पहचान राजूराम और चुन्नीलाल के रूप में हुई है। ये दोनों परबतसर इलाके के बिदियाद गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन

उधर परिवार वालों की तहरीर पर दोनों की हत्या के आरोप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन भी चलाय, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सके। डीडवाना के एसपी प्रवीण नायक ने बताया कि हमें हाईवे के पास क्षत-विक्षत अवस्था में दो शव मिले और मौके पर एक दोपहिया वाहन भी पड़ा हुआ था। घटना स्थल पर टायरों के निशान देखे गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---