---विज्ञापन---

Rajasthan News : फिल्म कुत्ते को लेकर विवाद, ASP की बेटी पहुंची हाईकोर्ट, 12 को सुनवाई

जोधपुर से लोकेश की रिपोर्ट : पठान फ़िल्म का विवाद अभी थमा नहीं की अब बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’  रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस तब्बू अभिनीत फिल्म का मामला जोधपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है। पुलिस अफसर की बेटी ने याचिका दायर की है । 12 जनवरी को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 11, 2023 15:57
Share :
Kutte Poster

जोधपुर से लोकेश की रिपोर्ट : पठान फ़िल्म का विवाद अभी थमा नहीं की अब बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’  रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस तब्बू अभिनीत फिल्म का मामला जोधपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है। पुलिस अफसर की बेटी ने याचिका दायर की है । 12 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होगी ।

और पढ़िए –Punjab News : सामूहिक हड़ताल पर चल रहे अधिकारियों को सीएम मान ने दिया ये फरमान, जानिए….

13 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि कहानी पुलिस महकमे पर है। ऐसे में जो शीर्षक है, वह सही नहीं है। याचिकाकर्ता जालोर में एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने इस पर आपत्ति जताई है। अब जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में सुनवाई होगी। मूवी में पुलिसकर्मियों को गलत दिखाया गया है। फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू दोनों पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसके अलावा कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह सहित अन्य एक्टर हैं। फिल्म के डायलॉग व अन्य सीन की वजह से इसे ए श्रेणी का सर्टिफिकेट जारी किया गया है ।

और पढ़िए –Another Pee-Gate Incident: नशे में धुत यात्री ने दिल्ली IGI एयरपोर्ट के गेट पर किया पेशाब, गिरफ्तारी के बाद रिहा

पोस्टर में चेहरे पर दिखाए कुत्ते

फिल्म के पोस्टर पर जो चेहरे दिखाए गए हैं, उन्हें वर्दी में दिखाया गया है। उनके चेहरे पर कुत्ते दर्शाए गए हैं। याचिका में फिल्म के शीर्षक को बदलने और रिलीज पर रोक की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट दीपेश बेनीवाल पक्ष रखेंगे। दीपेश बेनीवाल ने कहा कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का विरोध नहीं करते हैं। संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू लिव विथ डिग्निटी का उल्लंघन किया जा रहा है। इसको लेकर याचिका दायर की गई है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज से ठीक एक दिन पहले कोर्ट फिल्म को लेकर क्या फैसला देता है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 11, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें